INDvWI : टीम में ना चुने जाने के बाद सामने आया केदार जाधव का हैरान करने वाला बयान, चयनकर्ताओं पर साधा निशाना 1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले अंतिम एकदिवसीय मैचों के लिए आज टीम इंडिया का चयन कर दिया गया. अटकले लगाई जा रही थी, कि मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव को अंतिम तीन मुकाबलों में टीम में जगह दी जाएगी, लेकिन टीम के चयन के बाद ऐसा कुछ भी देखने को ना मिला.

आप सभी की जानकारी के लिए बता दे, कि केदार जाधव एशिया कप के फाइनल मैच के दौरान चोटिल हो गये थे और इसी कारण उन्हें वेस्टइंडीज के विरुद पहले दो वनडे मैचों में भी टीम का हिस्सा ना बनाया गया. एशिया कप में टीम को जीत दिलाने वाले केदार जाधव को चयनकर्ताओं ने टीम में मौका नहीं दिया.

Advertisment
Advertisment

अब उठने लगे हैं सवाल 

INDvWI : टीम में ना चुने जाने के बाद सामने आया केदार जाधव का हैरान करने वाला बयान, चयनकर्ताओं पर साधा निशाना 2
फोटो सूत्र : getty image

जब से अंतिम तीन मैचों के लिए टीम की घोषणा हुई हैं, तब से केदार जाधव लगातार चर्चा का एक अहम केंद्र बने हुए हैं. टीम का ऐलान होने से ठीक पहले आज केदार जाधव देवधर ट्रॉफी के दौरान मैदान पर भी नजर आये. देवधर ट्रॉफी में जाधव इंडिया ए के लिए खेलते नजर आये और उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म का एक बेहतरीन नमूना भी पेश किया.

केदार जाधव ने चोट के साथ वापसी करते हुए 25 गेंदों में नाबाद 41 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारीको देखने के बाद क्रिकेट प्रेमी यह उम्मीद लगा रहे थे, कि केदार जादव को अंतिम तीन वनडे मैचों के लिए जरुर टीम का हिस्सा बनाया जायेगा, लेकिन केदार के फैंस के हाथों एक बड़ी निराशा ही लगी.

क्या बोले जाधव

INDvWI : टीम में ना चुने जाने के बाद सामने आया केदार जाधव का हैरान करने वाला बयान, चयनकर्ताओं पर साधा निशाना 3
फोटो सूत्र : ट्विटर

टीम इंडिया के चयन के बाद केदार जाधव से जब यह सवाल किया गया किन विंडीज के विरुद्ध तीन एकदिवसीय मैचों में उनके चयन को लेकर किसी तरह की जानकारी या चयनकर्ताओं द्वारा कोई बात की गयी थी या नहीं, तो इस पर जाधव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, कि

”मुझे इसकी जानकारी नहीं थी…”

Advertisment
Advertisment

चयन समिति पर फिर उठे सवाल 

INDvWI : टीम में ना चुने जाने के बाद सामने आया केदार जाधव का हैरान करने वाला बयान, चयनकर्ताओं पर साधा निशाना 4
AFP PHOTO

इस पूरे वाक्ये के बाद एम एस के प्रसाद के नेत्तर्व वाली चयन समिति पर एक बार फिर से काफी सवालियां निशान खड़े हो गये हैं. आप सभी को बता दे, कि जब वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए टीम का ऐलान किया गया था, तब एम एस के प्रसाद ने अपने दिए एक बयान में ऐसा खा था, कि ‘केदार को आखिरी के मुकाबलों में टीम में शामिल किया जा सकता हैं.’

हाल में ही करूण नायर और मुरली विजय को टीम से निकाल दिए जाने के कारण चयनकर्ता पहले से आलोचनाओं में घिरे हुए थे और अब केदार जाधव के मामले ने बात को और बिगाड़ दिया हैं.

और पढें – विराट कोहली का चहेता है ये खिलाड़ी लगातार फ्लॉप होने के बाद भी बना रहता है टीम का हिस्सा

फिटनेस पर आया केदार का बयान 

INDvWI : टीम में ना चुने जाने के बाद सामने आया केदार जाधव का हैरान करने वाला बयान, चयनकर्ताओं पर साधा निशाना 5
(Photo by Getty Images)

अपनी फिटनेस के बारे में बात करते हुए जाधव ने कहा, कि

”रिहैबिलिटेशन अच्छा रहा. मैं सभी टेस्ट पास करने के बाद एकदम फिट होकर आया हु. अब सब कुछ ठीक हैं. बेशक जब आप फॉर्म में हो और चोटिल हो जाये तो कष्ट पहुंचता हैं. इससे अनिश्चितता पैदा होती हैं, कि आपको आगे मौके मिलेगा या नहीं. जब आप वापसी करते हो तो आपको शून्य से शुरू करना होता हैं. इससे पीड़ा पहुंचती हैं, लेकिन आपको इसे स्वीकार करना पड़ता हैं.”

अंतिम मैचों के लिए चुनी गयी टीम : 

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें. अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें. साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें. अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपकों जल्दी पहुंचा सकें.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.