India vs Australia- हैदराबाद मैच जीतने के बाद केदार जाधव ने किया खुलासा, धोनी की इस प्लानिंग से जीते मैच 1

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया। हैदराबाद में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के द्वारा दिए गए 237 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर 49वें ओवर में हासिल कर लिया।

हैदराबाद में केदार जाधव रहे भारतीय टीम की जीत के नायक

Advertisment
Advertisment

इस मैच में एक समय भारतीय टीम अपने 4 प्रमुख बल्लेबाज 100 रनों के भीतर ही गंवा चुकी थी। लेकिन इसके बाद महेन्द्र सिंह धोनी और केदार जाधव ने शानदार पारी खेलते हुए भारत को जीत तक पहुंचा दिया।

India vs Australia- हैदराबाद मैच जीतने के बाद केदार जाधव ने किया खुलासा, धोनी की इस प्लानिंग से जीते मैच 2

खासकर केदार जाधव ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। भारत के लिए जीत के नायक रहे केदार जाधव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 गेंदों में नाबाद 81 रनों की पारी खेली।

केदार ने अपनी नंबर 6 पर बल्लेबाजी को लेकर कही ये खास बात

Advertisment
Advertisment

केदार जाधव से प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब अपने नंबर 6 को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि

मुझे 2 से ज्यादा साल हो चुके हैं जब में 5-6 नंबर पर बल्लेबाजी कर रहा हूं। मुझे याद है ये 2017 की शुरुआत में जनवरी में भारत में इंग्लैंड के खिलाफ हुई जहां मैं मैन ऑफ द सीरीज रहा था।”

केदार जाधव

“वहां पर मैनेजमेंट ने मुझमें फिनिशर जैसी जिम्मेदारी दी। उन्होंने मुझे साफ तौर पर कह दिया कि तुम नंबर 6 पर बल्लेबाजी करोगे। मैनेजमेंट हर किसी को अपना एक योगदान दे देता है।”

धोनी और विराट को लेकर केदार जाधव ने कही दिल छू लेने वाली बात

महेन्द्र सिंह धोनी को लेकर जब केदार से पूछा तो उन्होंने कहा कि

मैं हमेशा उनके साथ खेलता हूं उनके साथ समय बिताता हूं। वैसे तो मेरे पास उनके बारे में कहने को कोई शब्द ही नहीं हैं लेकिन वो हमेशा मुझे सलाह देते रहते हैं। वो मुझे आत्मविश्वास देते रहते हैं। वो हमेशा कहते रहते हैं कि आप अपना बेस्ट देने की कोशिश करो। और उनकी हर चीज को मैं पसंद करता हूं।”

India vs Australia- हैदराबाद मैच जीतने के बाद केदार जाधव ने किया खुलासा, धोनी की इस प्लानिंग से जीते मैच 3

 

केदार को इसके आगे महेन्द्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि

“ये दोनों ही विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं। हम भाग्यशाली हैं कि उनके साथ खेलने को मिल रहा है। इन दोनों खिलाड़ियों से आप कुछ भी पूछ सकते हैं। और काफी कुछ सीख सकते हैं। हर तरह की परिस्थिति में कैसे तैयार होना है, कैसे अपनी मानसिक चुनौती का सामना करना है। सफलता के लिए यही होता है। तो ये एक बेहतरीन उदाहरण है। धोनी और कोहली से हर किसी युवा खिलाडी को सीखने को मिलता है।”

माही भाई ने मैच में योजना के अनुरूप खेलने को कहा

केदार जाधव ने मुश्किल समय में महेन्द्र सिंह धोनी के साथ हुई महत्वपूर्ण साझेदारी को लेकर कहा कि

हम दोनों ने मैंने और माही भाई ने इस चीज को सोचा, माही भाई ने योजना बनायी और हमने उनकी योजना के अनुरूप खेलना सोचा। हमारा एक ही प्लान था कि हमें विकेट नहीं खोना है। हमें अच्छे गेंदबाजों को सम्मान देने की जरूरत है। जाहिर तौर पर उन्होंने कुछ अच्छी गेंदबाजी की। कुछ अच्छे इलाकों में गेंदबाजी की।”

India vs Australia- हैदराबाद मैच जीतने के बाद केदार जाधव ने किया खुलासा, धोनी की इस प्लानिंग से जीते मैच 4

“वाकई में हमने सोचा कि किसी एक को ही जोखिम लेना है। मैंने अपने करियर में ज्यादातर नंबर 4 पर बल्लेबाजी की है। तो मैं ज्यादा खुलकर शॉट्स खेल सकता था। मैंने हमेशा ही मेरे करियर में कुछ इनोवेटिव शॉट्स खेले हैं। मेरे पास इनोवेटिव शॉट्स खेलने का अच्छा मौका था।माही भाई ने मुझे कहा था कि मुझे अपना स्वाभाविक खेलना था। मेरे पास इसके ज्यादा विकल्प थे। मैंने भी उनसे यही कहा कि ये हो सकता है। परिस्थितियों की मांग थी, तो मुझे इसी तरह से बल्लेबाजी करनी पड़ी।”

आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक इस खबर को सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें। साथ ही कोई सुझाव देना चाहे तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने हमारा पेज अब लाइक नहीं किया हो तो कृपया इसे जल्दी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट आप तक पहुंचा सके।