मैन ऑफ द मैच मिलने के बाद भावुक हुए केदार जाधव कैमरे के सामने ही परिवार को समर्पित किया मैन ऑफ़ द मैच 1

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मेजबान भारतीय टीम ने तीन विकेट से जीतकर अपने नाम किया. मैच में भारतीय टीम के दो खिलाड़ियों का योगदान अमूल्य रहा. टीम के कप्तान विराट कोहली और मध्यक्रम के बल्लेबाज़ केदार जाधव ने पुणे वनडे में इंग्लैंड की टीम के सभी गेंदबाजों की जमकर क्लास लगाई.

विराट कोहली के बारे में हम सभी बखूबी जानते हैं, कि विराट कोहली लक्ष्य का पीछा करते हुए किस अंदाज़ में खेलते हैं और जब तक मैच को भारतीय टीम के हक में नहीं मोड़ देते तब तक हार नहीं मानते, लेकिन पुणे वनडे में टीम की जीत में केवल विराट का योगदान ही सरहनीय नहीं रहा, बल्कि मैच के असली हीरो रहे मध्यक्रम के बल्लेबाज़ केदार जाधव. भारत में महिलाओं के प्रति बढ़ते अत्याचार पर भड़के विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

Advertisment
Advertisment

केदार जाधव ने छठे क्रम पर खेलते हुए लाजवाब 120 रनों की आतिशी पारी खेली. अपनी पारी के दौरान केदार जाधव ने 76 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कें लगाये. यही नहीं मैच समाप्त होने के बाद, जाधव को ”मैन ऑफ द मैच” के ख़िताब से भी नवाजा गया.

केदार जाधव का पूरा परिवार पुणे के स्टेडियम में बैठकर केदार जाधव का मैच देख रहा था. केदार जाधव ने भी मैच के बाद मिली अपनी ”मैन ऑफ द मैच” की ट्राफी को अपने पुरे परिवार को समर्पित किया और अपने परिवार के प्रति अपने कर्तव्य को निभाया. केदार जाधव ने अपने प्रदर्शन से बंद किए, सुरेश रैना के वापसी के रास्ते

केदार जाधव की बहन चारुलता ने इंडियाटुडे से बातचीत में कहा, कि

”हमारे पूरे परिवार के लिए यह वाकई में गर्व और सम्मान की बात हैं, केदार ने देश को मैच जीताने में अपनी बहुत बड़ी भूमिका निभाई. हमारा पूरा परिवार इस वक़्त बहुत खुश हैं. केदार जब घर आएगा, तो हम उससे जरुर एक बड़ी पार्टी लेंगे.” अपनी पत्नी और बेटी के साथ मनाई हरभजन सिंह ने लोहड़ी, देखे pics

Advertisment
Advertisment

केदार जाधव की बहन चारुलता के अनुसार-

”केदार में क्रिकेट को लेकर जूनून देखते ही बनता हैं. केदार बचपन से ही क्रिकेट से बहुत प्यार करता हैं, केदार को भारतीय टीम में बहुत लम्बे समय के बाद मौका मिला, लेकिन जो होता हैं अच्छे के लिए ही होता हैं.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.