वैसे तो क्रिकेट के 140 साल के क्रिकेट इतिहास में कई विस्फोटक बल्लेबाज आये, जिनमे कपिल देव, शाहिद अफरीदी, एबी डीवीलियर्स, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग, क्रिस गेल, विराट कोहली जैसे कई दिग्गजों का नाम शामिल है.
मगर इन सभी तूफानी बल्लेबाजो में से कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं रहा है जिसने अपने द्वारा खेले गये क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 117 से ऊपर का स्ट्राइक रेट रखा हो और आज हम आपको अपने इस खास लेख में आपको ऐसे भारतीय खिलाड़ी का नाम बताएंगे, जिसने अपने द्वारा खेले गये क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 117 से ऊपर का स्ट्राइक रेट रखा हुआ है.
सिर्फ एक भारतीय खिलाड़ी का है 117 से ऊपर स्ट्राइक रेट
जी हाँ, ये बिलकुल सच है भारत की तरफ से कई तूफानी बल्लेबाजो के खेलने के बावजूद इतिहास में सिर्फ एक ही ऐसा भारतीय खिलाड़ी है, जिसका क्रिकेट के सभी प्रारूपों में 117 से ऊपर स्ट्राइक रेट है. शायद आपको जानकार और हैरानी होगी कि वो खिलाड़ी इस समय भारतीय टीम का वनडे और टी20 क्रिकेट में रेगुलर टीम में रहने वाला सदस्य बन गया है.
केदार जाधव है वो खिलाड़ी
भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज केदार जाधव ही वो एकमात्र भारतीय खिलाड़ी है, जिनका अपने द्वारा खेले गये सभी फॉर्मेट में 117 से ऊपर का स्ट्राइक रेट है. केदार ने 29 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उनके बल्लेबाजी की स्ट्राइक रेट 117.57 का है, वही केदार जाधव ने भारत के 6 टी20 मैच खेले हैं. जिनमे उनका बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट 131.94 का है. केदार जाधव वनडे में अबतक 48.38 की औसत से 629 रन व टी20 क्रिकेट में 95 रन बना चुके है
इस वजह से किये हुए है अपने नाम रिकॉर्ड
केदार जाधव को अभी तक टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिल पाया है, जिस वजह से वह यह अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किये हुए है. हालाँकि अब यह देखना होगा कि जब उन्हें टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलता है, तो वह अपने नाम पर यह रिकॉर्ड कायम रख पाते है कि नहीं.
वैसे आपको बता दे कि विश्व में अभी तक ऐसा कोई क्रिकेटर नहीं है, जिसने अपने द्वारा खेलों गये सभी फॉर्मेट में 117 से ऊपर का स्ट्राइक रेट रखा हो.
आईपीएल का स्ट्राइक रेट भी 134 से ऊपर
अगर केदार जाधव के आईपीएल स्ट्राइक रेट की बात की जाए, तो वह भी भारत के अन्य स्टार खिलाड़ियों से ज्यादा ही है. केदार जाधव का आईपीएल के 64 मैच में 134.89 का स्ट्राइक रेट है केदार आईपीएल में अबतक 893 रन बना चुके है.
vineetarya
Related posts
Quick Look!
उनकी कप्तानी में वेस्टइंडीज अलग टीम हो जाती है, अपने आईपीएल साथी कीरोन पोलार्ड के बारे में रोहित शर्मा
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का अंतिम मैच 11 दिसंबर को खेला जाएगा। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर…