सौरव गांगुली ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच की भविष्यवाणी, भारत को सावधान करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए कही ये बात 1

भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा काफी ज्यादा अहम है. ऐसे में इस दौरे को लेकर अभी से दिग्गजों ने बात करनी शुरू कर दी है. वहीं अब सौरव गांगुली भी इस बहस का हिस्सा बन गए है. गांगुली ने इस दौरे से पहले साफ़ कहा है कि भले ही स्मिथ और वार्नर टीम के साथ न हो पर ऑस्ट्रेलिया टीम को कमजोर आंकने की गलती नही करनी चाहिये.

ऑस्ट्रेलिया की टीम कमजोर नही है 

Advertisment
Advertisment

सौरव गांगुली ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच की भविष्यवाणी, भारत को सावधान करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए कही ये बात 2

ऑस्ट्रेलिया टीम को लेकर बात करते हुए सौरव गांगुली ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑस्ट्रेलिया में बिल्कुल अलग तरह की टीम होती है. कई लोगों को लगता है कि वे कमजोर टीम हैं, लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता.

सौरव गांगुली ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच की भविष्यवाणी, भारत को सावधान करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए कही ये बात 3

आगे उन्होंने कहा कि भारतीय टीम के पास ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने का अच्छा मौका है. इस वक्त उनकी टीम में स्टीवन स्मिथ और डेविड वार्नर जैसे धुरंधर खिलाड़ी नहीं हैं.

Advertisment
Advertisment

भारतीय गेंदबाजी की तारीफ करते हुए गांगुली ने कहा कि मैंने इंग्लैंड में देखा कि उन्होंने (गेंदबाजों) लगभग प्रत्येक टेस्ट में 20 विकेट चटकाए.

स्मिथ और वार्नर के भविष्य को लेकर फैसला जल्द 

सौरव गांगुली ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बीच की भविष्यवाणी, भारत को सावधान करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए कही ये बात 4

हाल में ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसियेशन ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से  इन दोनों के खिलाड़ियों के बैन को कम करने की मांग की थी.जिस पर बोर्ड आने वाले दो हफ़्तों में फैसला सुना देगा.

ऐसे में अगर इन दोनों खिलाड़ियों की टीम में वापसी होती है तो ऑस्ट्रेलिया की टीम के बार फिर से मजबूत हो जाएगी और टीम इंडिया के दौरे से पहले मुश्किल बढ़ जाएगी.

इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया टीम भी इस दौरे से खुद में सुधार कर के टीम इंडिया को हैरान करना चाहेगी. ऐसे में देखना बेहद दिलचस्प रहेगा कि भारत के खिलाफ ऑस्ट्रलियन टीम क्या रणनीति तैयार करती है. वहीं ये देखना दिलचस्प रहेगा कि भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैसे खुद को तैयार करता है और इस सीरीज में जीत हासिल करता है.