भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट से बाहर हुए कीमो पॉल, इन्हें मिली टीम में जगह 1

भारत के विरुद्ध टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले मेजबान वेस्टइंडीज को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी कीमो पॉल पहले टेस्ट से बाहर हो गये है. कीमो पॉल बाएं पैर के टखने में लगी चोट के चलते टीम से बाहर हुए है. 21 वर्षीय कीमो पॉल चोट से उबरने तक एंटीगुआ में ही रहेंगे.

कीमो पॉल के कवर के तौर पर मिगुअल कमिंस को टीम में शामिल किया गया है. 28 वर्षीय मिगुअल कमिंस पेशे से एक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज है.

Advertisment
Advertisment

भारत के खिलाफ ही किया था कमिंस ने अपने करियर का आगाज

कीमो पॉल

मिगुअल कमिंस ने साल 2016 में भारतीय टीम के विरुद्ध ही अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. अपने टेस्ट डेब्यू पर तो वह एक भी विकेट नहीं ले सके, लेकिन अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में कमिंस ने शानदार खेल दिखाते हुए 9 भारतीय खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था.

साल 2016 के सेंट लूसिया टेस्ट मैच में मिगुअल कमिंस ने पहली पारी में (54/3) और दूसरी पारी में (48/6) के करिश्माई आंकड़े दर्ज किये थे. अभी तक खेले अपने 13 टेस्ट मैचों में मिगुअल कमिंस 37.59 की औसत के साथ कुल 27 विकेट हासिल कर चुके है. कमिंस अब कीमो पॉल की अनुपस्थिति में वेस्टइंडीज की 13 सदस्यीय टीम में शामिल है.

कमिंस की वापसी पर विंडीज कोच ने जताई खुशी

भारत के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट से बाहर हुए कीमो पॉल, इन्हें मिली टीम में जगह 2

Advertisment
Advertisment

मिगुअल कमिंस की टीम में वापसी के बाद वेस्टइंडीज के अंतरिम हेड कोच फ्लायड रीफर ने अपने बयान में कहा,

”कीमो पॉल की अनुपस्थिति में कमिंस जैसे खिलाड़ी का टीम में वापस आना बहुत अच्छा है. मिगुअल कमिंस काफी अनुभवी खिलाड़ी है. इंडिया ए के खिलाफ सीरीज में उन्हें करीब से देखा गया और उन्होंने अपनी गेंदों की लंबाई पर काम किया है. वह एक मेहनती खिलाड़ी और विकेट लेने वाले गेंदबाज है. मुझे यकीन है कि अगर उन्हें टेस्ट मैच खेलने का मौका तो वह इस सीरीज में हमें महत्वपूर्ण योगदान देंगे.”

आप सभी को बताते चले, कि अपने खेले 75 फर्स्ट क्लास मैचों में मिगुअल कमिंस 210 विकेट प्राप्त कर चुके है. वेस्टइंडीज और भारत के बीच पहला टेस्ट आज एंटीगुआ में खेला जाएंगा.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.