SRH VS RR- राजस्थान रॉयल्स पर धमाकेदार जीत के बाद सनराईजर्स के कप्तान विलियम्सन ने गेंदबाजों या धवन को नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय 1

इंडियन प्रीमियर लीग के ग्यारवें सीजन में सोमवार को चौथा मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराईजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच को सनराईजर्स हैदराबाद ने एकतरफा अंदाज में राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराकर धमाकेदार अंदाज में शुरूआत की।

SRH VS RR- राजस्थान रॉयल्स पर धमाकेदार जीत के बाद सनराईजर्स के कप्तान विलियम्सन ने गेंदबाजों या धवन को नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय 2
PC_BCCI

राजस्थान रॉयल्स ने की पहले बल्लेबाजी

Advertisment
Advertisment

अपने घरेलु मैदान में सनराईजर्स हैदराबाद के नए कप्तान केन विलिमयम्सन ने टॉस अपने पाले में गिरने के साथ ही राजस्थान रॉयल्स को पहले बल्लेबाजी का आमंत्रण दे दिया। राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट और कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पारी की शुरूआत की लेकिन रॉयल्स को पहले ही ओवर में डॉर्सी शॉर्ट का विकेट खोना पड़ा।

SRH VS RR- राजस्थान रॉयल्स पर धमाकेदार जीत के बाद सनराईजर्स के कप्तान विलियम्सन ने गेंदबाजों या धवन को नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय 3
PC_BCCI

राजस्थान की हुई विकेट पतझड़, बने महज 125 रन

पहला विकेट जल्द खोने के बाद राजस्थान रॉयल्स की पारी को रहाणे और संजू सैमसन ने संभालने की कोशिश की। टीम का स्कोर 50 के पास पहुंचा था कि रहाणे भी अपना विकेट देकर चलते बने। इस विकेट के बाद तो राजस्थान रॉयल्स को लगातार अंतराल में झटके लगते रहे और अंत तक राजस्थान रॉयल्स की टीम मुश्किल से निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 125 रन ही बना सकी। राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा संजू सैमसन ने 49 रन बनाए।

SRH VS RR- राजस्थान रॉयल्स पर धमाकेदार जीत के बाद सनराईजर्स के कप्तान विलियम्सन ने गेंदबाजों या धवन को नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय 4
PC_BCCI

सनराईजर्स हैदराबाद की टीम इस आसान लक्ष्य के सामने बल्लेबाजी के लिए उतरी। शिखर धवन के साथ रिद्धीमान साहा को पारी की शुरूआत का मौका दिया गया लेकिन सनराईजर्स को साहा के रूप में शुरूआती झटका लगा। लेकिन इसके बाद केन विलियम्सन और शिखर धवन ने तेजी के साथ रन जोड़े।

Advertisment
Advertisment

देखते ही देखते इन दोनों बल्लेबाजों ने 100 रनों की साझेदारी कर डाली। आखिर सनराईजर्स हैदराबाद ने  इन दोनों ही बल्लेबाजों के दम पर15.5 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर ही लक्ष्य हासिल कर लिया। धवन ने जहां 77 रन बनाए तो वहीं विलियम्सन ने 36 रनों की पारी खेली।

SRH VS RR- राजस्थान रॉयल्स पर धमाकेदार जीत के बाद सनराईजर्स के कप्तान विलियम्सन ने गेंदबाजों या धवन को नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय 5
PC_BCCI

जीत के बाद केन ने किया वार्नर को याद

सनराईजर्स हैदराबाद ने इस शानदार जीत के बाद कहा कि

इसमें कोई शक नहीं है कि हमने डेवी( वार्नर) को मिस किया। वो इन सालों में एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। इस मैच में सभी को देखकर अच्छा लगा। सभी खिलाड़ी मैदान में अच्छे थे और उन्होंने अपनी भूमिका को निभाया। ये देखकर अच्छा लगा कि लोगों ने गेंद और बल्ले से अच्छा कार्य किया।”

SRH VS RR- राजस्थान रॉयल्स पर धमाकेदार जीत के बाद सनराईजर्स के कप्तान विलियम्सन ने गेंदबाजों या धवन को नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय 6
PC_BCCI

फील्डिंग ने दिया जीत में सबसे बड़ा योगदान

सभी गेंदबाजों ने निश्चित रूप से अपनी भूमिका निभायी। हमने विकेट हासिल किए वो हमारा सबसे बड़ा हिस्सा था लेकिन ये महत्वपूर्ण रहा कि फील्डिंग अच्छी रही। हमने वास्तव में कुछ अच्छे कैच पकड़े। ये एक टीम प्रयास था। ये एक योजनाबद्ध चीज नहीं थी। सतह बहुत अच्छी थी जहां पर शॉर्ट बॉल अच्छे से आ रही थी।”

“यहां पर कुछ ना कुछ पेसर स्पिनर्स और बल्लेबाजों के लिए रन भी थे। न्यायपूर्ण सतह थी। साहा ने शुरूआत में कुछ इन्टेंट दिखाया। आशा करता हूं आगे भी इसी तरह का खेल जारी रख सकते हैं।”

SRH VS RR- राजस्थान रॉयल्स पर धमाकेदार जीत के बाद सनराईजर्स के कप्तान विलियम्सन ने गेंदबाजों या धवन को नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय 7
PC_BCCI

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।