RRvsSRH- हैदराबाद जीत के बाद विलियम्सन ने राजस्थान के बल्लेबाज के विकेट को बताया टर्निंग पॉइंट 1

इंडियन प्रीमियर लीग के ग्यारहवें सीजन में रविवार को राजस्थान रॉयल्स और सनराईजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया।जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इस सीजन के 28वें मैच में सनराईजर्स हैदराबाद ने अपना धमाकेदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 11 रनों से शानदार जीत हासिल की।

RRvsSRH- हैदराबाद जीत के बाद विलियम्सन ने राजस्थान के बल्लेबाज के विकेट को बताया टर्निंग पॉइंट 2
PC_BCCI

सनराईजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की

Advertisment
Advertisment

राजस्थान रॉयल्स के घर में सनराईजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। सनराईजर्स हैदराबाज के लिए शिखर धवन के साथ आज के मैच में एलेक्स हेल्स को सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारा।

RRvsSRH- हैदराबाद जीत के बाद विलियम्सन ने राजस्थान के बल्लेबाज के विकेट को बताया टर्निंग पॉइंट 3
PC_BCCI

सनराईजर्स हैदराबाद ने खड़ा किया 151 रनों का स्कोर 

सनराईजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शिखर धवन को तो सस्ते में खो दिया लेकिन इसके बाद कप्तान केन विलियम्सन के 43 गेंदो में 63 रन और एलेक्स हेल्स के 39 गेंदो में 45 रनों की मदद से अपने निर्धारित 20 ओवर में 151 रनों का स्कोर खड़ा किया। राजस्थान रॉयल्स के लिए जोफ्रा आर्चर ने 3 और गौथम ने 2 विकेट हासिल किए।

RRvsSRH- हैदराबाद जीत के बाद विलियम्सन ने राजस्थान के बल्लेबाज के विकेट को बताया टर्निंग पॉइंट 4
PC_BCCI

सनराईजर्स हैदराबाद के इस लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने खराब शुरूआत के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और संजू सैमसन की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से जीत का एक मंच तैयार किया, लेकिन इसके बाद नियमित अंतराल में विकेट गिरने के बाद अंत में राजस्थान रॉयल्स 11 रनों से पीछे रह गया और मैच में हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल्स की ओर से रहाणे ने 65 और सैमसन ने 40 रन बनाए।

Advertisment
Advertisment
RRvsSRH- हैदराबाद जीत के बाद विलियम्सन ने राजस्थान के बल्लेबाज के विकेट को बताया टर्निंग पॉइंट 5
PC_BCCI

पिच धीमा और ज्यादा बाउंसी नहीं था

राजस्थान रॉयल्स पर मिली जीत के बाद सनराईजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि

हमने अच्छी शुरूआत की। ये सतह बहुत ही धीमी हो गई थी और यहां पर ज्यादा बाउंस नहीं था। मुझे लगता है कि उन्होंने जिस तरह से शॉर्ट पिच गेंद फेकी वो अच्छी फेकी।और इसी तरह का कुछ हम हमारी गेंदबाजी से भी चाहते थे।”

RRvsSRH- हैदराबाद जीत के बाद विलियम्सन ने राजस्थान के बल्लेबाज के विकेट को बताया टर्निंग पॉइंट 5
PC_BCCI

स्टोक्स का विकेट मिला सही समय पर

बेन स्टोक्स के विकेट को टर्निंग पॉइंट बताते हुए विलियम्सन ने कहा, कि

“( बेन स्टोक्स को लेकर) ये अच्छा रहा कि वो जल्दी से आउट हो गए। युसुफ का विकेट निकालना बहुत भाग्यशाली था, क्योंकि ये विकेट उस समय बहुत अच्छा था, क्योंकि स्टोक्स एक खतरनाक खिलाड़ी हैं। हम 10-15 रन इस चुनौती भरे सतह पर और नहीं बना सके, लेकिन फिर भी थोड़ा सुधार हुआ है।

टी-20 क्रिकेट एक अप्रत्यशीत प्रकृति है। ये बढ़िया है कि बोर्ड पर कुछ जीत देखी जा रही है।  एलेक्स हेल्स इस फॉर्मेट के विश्वस्तरीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने आज अपना अच्छा योगदान दिया।”

RRvsSRH- हैदराबाद जीत के बाद विलियम्सन ने राजस्थान के बल्लेबाज के विकेट को बताया टर्निंग पॉइंट 7
PC_BCCI

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।