T20 WC FINAL: अपनी बदकिस्मती नहीं बदल पाए केन विलियमसन, फाइनल हारने के बाद निराशा में कही ये बातें 1

NZ vs AUS 2021 Final: टी20 वर्ल्ड कप-2021 (T20 World Cup) के फाइनल में न्यूजीलैंड (Newzeland) को ऑस्ट्रेलिया (Austrelia)ने 8 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है. 173 रनों का पीछा करने उतरी कंगारू की टीम ने डेविड वार्नर (Dvid Warner) और मिचेल मार्श (Mitchel Marsh) के हाफ सेंचुरी के बदौलत फाइनल में एकतरफा तरीके से जीत हासिल की.

वार्नर-मार्श ने टीम को बनाया चैंपियन

T20 WC FINAL: अपनी बदकिस्मती नहीं बदल पाए केन विलियमसन, फाइनल हारने के बाद निराशा में कही ये बातें 2

Advertisment
Advertisment

173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत बेहद खराब रही जब कप्तान अरोन फिंच तीसरे ओवर में ट्रेट बोल्ट की गेंद पर महज 5 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, इसके बाद सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया. बड़े मुकाबले में वॉर्नर ने सेमीफाइनल की तरह ही फाइनल में 53 रन बनाकर टीम को मजबूती दी. इस मैच में वॉर्नर और मार्श के साथ 92 रनों की साझेदारी कीर मैच कीवी टीम से छीन लिया. मिचेल मार्श ने नाबाद 77 रनों की पारी खेली जबकि मैक्सवेल 8 रन बनाकर नाबाद रहे.

न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर हुआ पिटाई

T20 WC FINAL: अपनी बदकिस्मती नहीं बदल पाए केन विलियमसन, फाइनल हारने के बाद निराशा में कही ये बातें 3

इस मैच में गेंदबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम पूरी तरह से बेरंग नजर आई. टीम के लिए दो सफलताएं ट्रेट बोल्ट ने ही हासिल की. बोल्ट ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट चटकाए. पूरे टुर्नामेंट में टीम के लिए विकेट चटकाते रहे ईश सोढ़ी इस मैच में काफी मंहगे साबित हुए उन्होंने महज 3 ओवर में 40 रन लुटाये जबकि टिम साउदी ने 3.5 ओवर में 43 रन दिए. वहीं, मिल्ने (30), सैंटनर (23) और जेम्स नीशम ने (15) रन लुटाए.

केन विलियमसन की कप्तानी पारी

T20 WC FINAL: अपनी बदकिस्मती नहीं बदल पाए केन विलियमसन, फाइनल हारने के बाद निराशा में कही ये बातें 4

Advertisment
Advertisment

इससे पहले टॉस हार कर बैटिंग करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम के केन विलियमसन ने इस मैच में कप्तानी पारी खेली. कीवी कप्तान ने 48 गेंदों में 177.08 के स्ट्राइक रेट से 85 रन बनाए. विलियमसन ने अपनी पारी में 10 चौके और 3 छक्के जड़े. यह टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में किसी खिलाड़ी और कप्तान की सबसे बड़ी पारी है. इसके अलावा मार्टिन गप्टिल 28, डेरेल मिचेल 11, ग्लेन फिलिप 18 रन का योगदान दिया जबकि जेम्स नीशम 13 और टिम सिफर्ट 8 रन बनाकर नाबाद रहे.

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की जीत में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड का भी अहम योगदान रहा. हेजलवुड ने 4 ओवर में महज16 रन देकर 3 विकेट लिए और न्यूजीलैंड को बड़ा स्कोर करने से रोका. वहीं एंडम जंपा ने भी 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट चटकाया. मिशेल स्टार्क महंगे साबित हुए. उन्होंने 4 ओवर में 60 रन दिए.

हार से कीवी खेमें में निराशा

T20 WC FINAL: अपनी बदकिस्मती नहीं बदल पाए केन विलियमसन, फाइनल हारने के बाद निराशा में कही ये बातें 5

लगातार दूसरे आईसीसी के वर्ल्ड के फाइनल में कीवी टीम को मिली हार से न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन काफी निराश दिखे. फाइनल में मिली शिकस्त के बाद केन विलियमसन ने कहा,

‘हमें जैसी शुरुआत मिली थी उसके बाद मेरी ज़िम्मेदारी थी कि पार्टनरशिप करते हुए स्कोर बोर्ड पर एक अच्छा स्कोर खड़ा करें, जो हमने किया भी लेकिन श्रेय देना होगा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को जिन्होंने इस चेज़ को आसान बना दिया.’

ऑस्ट्रेलियाई टीम को जीत की बधाई देने के अलावा केन विलियमसन ने कीवी खिलाड़ियों और टीम के प्रदर्शन पर संतुष्टि जताई. केन विलियमसन ने कहा,

‘मुझे अपनी टीम पर गर्व है जो इस अभियान में यहां तक पहुंचे और विपरित परिस्थितियों में भी ख़ुद को ढालते हुए अच्छा प्रदर्शन किया. हमारा ये अभियान ख़त्म हुआ और अब हम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के दूसरे कार्यक्रमों के लिए ख़ुद को तैयार करेंगे, जीत और हार तो खेल का एक हिस्सा है.’