KKR VS SRH- कप्तान केन विलियम्सन ने खुद नहीं लिया इस जीत का क्रेडिट, इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा पूरा श्रेय 1

इंडियन प्रीमियर लीग के ग्यारवें सीजन में शनिवार को दसवां मैच सनराईजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राईडर्स के बीच 10वां मैच खेला गया। विश्व के सबसे बड़े और ऐतिहासिक मैदानों में से एक कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच को केकेआर ऐतिहासिक नहीं बना सकी और 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

KKR VS SRH- कप्तान केन विलियम्सन ने खुद नहीं लिया इस जीत का क्रेडिट, इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा पूरा श्रेय 2
PC_BCCI

कोलकाता नाइट राईडर्स ने की पहले बल्लेबाजी

Advertisment
Advertisment

सनराईजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतने के तुरंत बाद गेंदबाजी चुनने में देर नहीं लगायी। ऐसे में अपने घरेलु मैदान में कोलकाता नाइट राईडर्स टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उतरा। इस बार क्रिस लिन के साथ सुनील नरेन की जगह रॉबिन उथप्पा ने पारी की शुरूआत की।

KKR VS SRH- कप्तान केन विलियम्सन ने खुद नहीं लिया इस जीत का क्रेडिट, इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा पूरा श्रेय 3
PC_BCCI

केकेआर बना सकी महज 138 रन

केकेआर के लिए पारी की शुरूआत अच्छी नहीं रही और रॉबिन उथप्पा केवल 3 रन बनाकर ही चलते बने। इसके बाद नीतिश राणा और क्रिस लिन ने अच्छी साझेदारी कर केकेआर को शुरूआती झटके से उबारा। केकेआर ने जब 52 रन बना लिए उसके बाद बारिश से मैच रूक गया।

बारिश के बाद सनराईजर्स हैदराबाद ने जोरदार वापसी करते हुए कोलकाता नाइट राईडर्स को 100 रनों से पहले ही 5 झटके दे डाले। इसके बाद तो पूरी पारी में कोलकाता नाइट राईडर्स संभल ही नही सका और क्रिस लिन के 49 और दिनेश कार्तिक के 29 रनों की मदद से बमुश्किल 138 रन बनाने में कामयाब रहा।

Advertisment
Advertisment
KKR VS SRH- कप्तान केन विलियम्सन ने खुद नहीं लिया इस जीत का क्रेडिट, इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा पूरा श्रेय 4
PC_BCCI

सनराईजर्स हैदराबाद की लगातार तीसरी जीत

इसके जवाब में सनराईजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज रिद्धीमान साहा और शिखर धवन ने शानदार शुरूआत दी और पहले तीन ओवर में ही 32 रन जोड़ डाले। लेकिन चौथे ओवर में सुनील नरेन ने साहा को चलता कर सनराईजर्स को झटका दिया। इसके बाद धवन और पांडे भी कुछ ही अंतराल में पैवेलियन लौट गए।

लेकिन दूसरी तरफ कप्तान केन विलियम्सन मैच की रनरेट को ध्यान में रखते हुए बल्लेबाजी कर रहे थे। केन विलियम्सन ने चौथे विकेट के लिए शाकीब के साथ मिलकर 59 रनों की साझेदारी कर मैच अपने पाले में कर दिया। केन ने जहां 50 रनों की पारी खेली तो वहीं शाकीब ने 27 रन बनाए और सनराईजर्स ने ये मैच 5 विकेट से अपने नाम किया।

KKR VS SRH- कप्तान केन विलियम्सन ने खुद नहीं लिया इस जीत का क्रेडिट, इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा पूरा श्रेय 5
PC_BCCI

केन विलियम्सन ने दिया फील्डिंग और गेंदबाजों को सबसे बड़ा श्रेय

इस जीत के बाद सनराईजर्स के कप्तान केन विलियम्सन ने कहा कि

जाहिर तौर पर एक साथ तीन मैच जीतना बहुत बढ़िया है, और इस सतह(पिच) पर आदतन कुछ करने की जरूरत है। लेकिन आज की सबसे बड़ी बात हमारी फील्डिंग रही। गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छे तरीके से अपने कौशल को दिखाया।”

लेकिन हम जानकते हैं कि हर मैच मुश्किल होता है तो हम इसको बरकरार रखना चाहते हैं। यहां पर इतना ज्यादा टर्न नहीं था और कोलकाता भी मजबूत टीम है, लेकिन ये अच्छा रहा कि हमने यहाँ जीत दर्ज की।

KKR VS SRH- कप्तान केन विलियम्सन ने खुद नहीं लिया इस जीत का क्रेडिट, इस खिलाड़ी को दिया जीत का पूरा पूरा श्रेय 6
PC_BCCI

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।