आईपीएल को टक्कर देने के इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के सपने को लगा बड़ा झटका 1

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड अपने देश में भी आईपीएल की तरह ही 2020 तक एक टी-20 क्रिकेट लीग को लाने की फिराक में हैं, जो आईपीएल के साथ-साथ दूसरे देशों की सभी टी-20 क्रिकेट लीग को कड़ी टक्कर दे सके। इसके लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड पूरी तरह जुटा हुआ नजर आ  रहा हैं लेकिन उनकों उन्ही का एक मेंबर झटका देने की कोशिश में है।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की नए शहरों के नाम पर क्रिकेट लीग की योजना को केंट क्रिकेट क्लब सपोर्ट नहीं करना चाहता जिससे ईसीबी को तकड़ा झटका लग सकता है। ईसीबी में कुल 41 सदस्य है। केंट क्रिकेट क्लब भी इन्ही में से एक है। ईसीबी ने 2020 में आठ शहरों के नाम पर टीमें विभाजित करके एक नई प्रतियोगिता शुरू करना चाहता हैं जिसको लेकर ईसीबी ने मौजुदा संविधान को बदलने के लिए अपने समर्थको को मतपत्र में भाग लेने को कहा है। ईसीबी ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बहादुरी भरी क्रिकेट की तारीफ की और दे डाली ये नसीहत

Advertisment
Advertisment

ईसीबी को अपनी इस नई क्रिकेट लीग को शुरू करवाने के लिए 31 सदस्यों की जरूरत होगी। इसको लेकर केंट ने भी एसेक्स और मिडिलसेक्स के साथ इसके समर्थन में वोट नहीं डालने के पक्ष में खड़ा है। हालांकि यार्कशायर, सॉमरसेट और लीसेस्टरशायर पहले ही बदलाव के लिए अपना समर्थन दें चुके हैं।

केंट क्रिकेट क्लब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैमी क्लिफर्ड ने इसको लेकर कहा, कि “केंट क्रिकेट हालांकि ईसीबी की बाधाओं के साथ नहीं खड़ा है, लेकिन ईसीबी के इस प्रस्ताव को हमारा क्लब सक्रिय रूप से समर्थन नहीं दे सकता। क्लब ने इस बारे में गहरा सोच-विचार किया हैं, जिसके बाद हमने तय किया हैं, कि ईसीबी के इस प्रस्तावित बदलाव के लिए इसका निष्कासन करना ही उचित कदम है।”इंग्लैंड टीम में एक बार फिर से वापसी की अटकलों को पूरी तरह खारिज किया इस दिग्गज खिलाड़ी ने