वेस्टइंडीज टीम में पदार्पण करने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने बताई सफलता की बड़ी वजह 1

वेस्टइंडीज और भारत के बीच खेली जा रही वनडे सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा है। इस वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 जुलाई को खेला जायेगा। वेस्टइंडीज टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी हैं। यह सीरीज केसरिक विलियम्स ने काफी अहम रही है, क्यों कि उन्होंने तीसरे वनडे मैच अपने अंर्तराष्ट्रीय वनडे करियर की शुरुआत की है। विलियम्स ने वेस्टइंडीज की टीम में शामिल होने से पहले लिस्ट ए और प्रथम श्रेणी के मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था।

मैच से पहले था आत्मविश्वास –

Advertisment
Advertisment
वेस्टइंडीज टीम में पदार्पण करने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने बताई सफलता की बड़ी वजह 2
Source- Getty images

भारत के खिलाफ तीसरे मैच से वनडे में पादर्पण करने के बाद विलियम्स ने कहा है, कि वो पूरी तरह आत्मविश्वास से भरे हैं। उन्होंने कहा, सच कहूं तो मैं मैच से पहले आत्मविश्वास से भरा था। किसी भी मैच में हार या जीत खेल का हिस्सा होती हैं। लेकिन हमारी जिम्मेदारी होती है कि बेहतर प्रदर्शन करें। जब कप्तान ने मेरे हात में गेंद दी तब मैंने उनसे पूछा कि आप मुझसे किस तरह की गेंदबाजी की उम्मीद कर रहे हैं, तब उन्होंने कहा आप किस तरह का प्रदर्शन कर लेंगे। उस दौरान मैंने उनसे कहा था कि इस ओवर में 2 रन ही दूंगा। इस बात से कप्तान काफी हुए थे।  धोनी या कोहली के लिए नहीं बल्कि इस खिलाड़ी के समर्थन में रोहित से लेकर लोकेश राहुल तक ट्विटर पर कर रहे है समर्थन

हर मैच में अभ्यास की खास भूमिका –

वेस्टइंडीज टीम में पदार्पण करने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने बताई सफलता की बड़ी वजह 3
Source- Getty images

विलियम्स का मानना है कि किसी भी मैच को जीतने में अभ्यास की अहम भूमिका होती है। उन्होंने कहा, “मैं किसी भी मैच से पहले अभ्यास में काफी वक्त देता हूं। अभ्यास के दौरान हमेशा इस बात का ध्यान रखता हूं कि गेंद सही दिशा में जाये। मेरी यह कोशिश होती है कि बल्लेबाज मेरी गेंद को समझ न पाए। मैं इसमें कई बार सफल रहता हूं।” वेस्टइंडीज ने 9 जुलाई को होने वाले टी-20 मैच के लिए किया वेस्टइंडीज टीम की घोषणा, क्रिस गेल समेत इन 5 दिग्गजों की लम्बे समय बाद हुई वापसी

कोच ने मुझ पर जताया भरोसा –

Advertisment
Advertisment
वेस्टइंडीज टीम में पदार्पण करने वाले इस दिग्गज खिलाड़ी ने बताई सफलता की बड़ी वजह 4
Source- Getty images

वेस्टइंडीज ने भारत को चौथे वनडे मुकाबले में हरा दिया था। टीम की इस जीत में कोच की भी काफी अहम भूमिका रही थी। विलियम्स ने कोच का जिक्र करते हुए कहा, “मैच से पहले कोच मेरे पास आए थे और उन्होंने मेरा हौंसल बढ़ाया था। कोच ने मुझसे कहा था कि उन्हें मुझसे काफी उम्मीद है और साथ ही भरोसा है कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगा। कोच के साथ ही कप्तान ने भी मेरे ऊपर भरोस जताया था। इससे मेरी जिम्मेदारी बढ़ गयी थी।”