न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में ऋषभ पंत के आउट होने के तरीके पर भड़के केविन पीटरसन 1

विश्व कप 2019 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है. इस विश्व कप का फाइनल मैच 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जायेगा. ये विश्व कप अब रोमांचक हो गया है. भारतीय टीम पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार कर विश्व कप से बाहर हो गयी. इस मैच में युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत जिस तरह से आउट हुए उससे सभी लोग निराश हैं.

न्यूजीलैंड से हार कर भारत हुआ विश्व कप से बाहर

न्यूजीलैंड

Advertisment
Advertisment

इस विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने सामने थी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने मंगलवार को बारिश के कारण खेल रुके जाने तक 46.1 ओवर में 211 रन बनाए थे. अगले दिन रिजर्व डे में न्यूजीलैंड ने अपने बची हुई पारी 28 रन जोड़े और 50 ओवर में 8 विकेट गँवा कर 239 रन बनाए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजो के सामने नतमस्तक दिखी. रवीन्द्र जडेजा ने 77 रन और महेंद्र सिंह धोनी ने 50 रन बना कर भारत को जीत दिलाने की कोशिश जरुर की, लेकिन वो ऐसा करने में नाकाम रहे और भारतीय टीम ये मैच 18 रनों से हार गयी. इसके साथ उनका विश्व कप में सफर भी ख़त्म हो गया.

केविन पीटरसन ने की ऋषभ पंत की आलोचना

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में ऋषभ पंत के आउट होने के तरीके पर भड़के केविन पीटरसन 2

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ ऋषभ पंत के आउट होने के तरीके पर सवाल उठाते हुए कहा कि

Advertisment
Advertisment

” हमने ऋषभ पंत को ऐसा शॉट खेलते हुए कितनी बार देखा है?. शायद इसलिए ऋषभ पंत को पहले विश्व कप टीम में नहीं चुना गया था. निराशाजनक!”

आपको बता दूँ पहले चार विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या के बीच एक अच्छी साझेदारी हो रही थी. लेकिन मिचेल सेंटनर की चार लगातार डॉट गेंद खेलने के बाद ऋषभ पंत ने एक बड़ा शॉट खेला और अपना विकेट गँवा दिया. यहाँ से भारतीय टीम मुश्किल में फंस गयी.

आज जीतने वाली टीम फाइनल में करेगी न्यूजीलैंड का मुकाबला

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले सेमीफाइनल में ऋषभ पंत के आउट होने के तरीके पर भड़के केविन पीटरसन 3

बर्मिंघम के मैदान पर आज दूसरा सेमीफाइनल खेला जायेगा. जिसमें इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम आमने सामने होंगी. लीग मैच में जब ये दोनों टीमें भिड़ी थी तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत दर्ज की थी. ये मैच जीतने वाली टीम 14 जुलाई को लॉर्ड्स के मैदान में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी.