केविन पीटरसन ने लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास तो इस भारतीय खिलाड़ी ने दिया काफी भावुक संदेश 1

इंग्लैण्ड क्रिकेट टीम के सबसे महान क्रिकेट खिलाड़ियों में से एक कहे जाने वाले केविन पीटरसन ने आखिरकार अपने अन्तर्रष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर ही है, हालाँकि उन्होंने कहा था कि वह पाकिस्तान सुपर लीग 2018 के बाद संन्यास ले लेंगे, लेकिन कल इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से केविन पीटरसन को धन्यवाद कहा है।

केविन पीटरसन ने लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास तो इस भारतीय खिलाड़ी ने दिया काफी भावुक संदेश 2

Advertisment
Advertisment

इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के मनोज तिवारी ने भी उन्हें इस बड़े कदम तथा इतने अच्छे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर शुभकामनाएं दी है। जी हाँ, मनोज तिवारी ने भी अपने ट्विटर पर केविन पीटरसन के साथ क्लिक की हुई एक फोटो अपलोड करते हुए बहुत अच्छा संदेश लिखा है, जो कुछ इस प्रकार है, “धन्यवाद केविन पीटरसन, जिनके खेलने से इस क्रिकेट युग में हमारी पीढ़ी के क्रिकेटरों को काफी प्रेरणा मिली है आगे भी आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं और सैल्यूट। #लिजेंड फॉरइवर#गुडहार्ट।”

केविन पीटरसन ने लिया अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास तो इस भारतीय खिलाड़ी ने दिया काफी भावुक संदेश 3

गौरतलब हो कि भारतीय क्रिकेटर मनोज तिवारी तथा केविन पीटरसन एकसाथ तथा एक ही टीम में खेल चुके है। जी हाँ, कुछ याद कीजिये आईपीएल को। बता दें कि ये दोनों इंडियन प्रीमियर में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए एक ही टीम में खेल चुके है। लेकिन जिस प्रकार केविन पीटरसन टीम से बाहर हुए और फिर मौका नहीं मिला इस कारण शायद तंग आकर संन्यास लिया है, वहीं मनोज तिवारी भी भारतीय टीम में जगह बनाने में असफल रहे है।

Advertisment
Advertisment

इसी बीच अगर हम केविन पीटरसन के क्रिकेट कैरियर पर नजर डालें तो इन्होंने कैरियर बहुत शानदार रहा है। इन्होंने अपने टेस्ट कैरियर में 104 टेस्ट मैच खेले है जिसमें इन्होंने जबरदस्त औसत से कुल 8181 रन बनाये है।

वहीं वनडे क्रिकेट में इन्होंने 136 मैच खेले है जिसमें 40.73 की औसत से 4440 रन बनाये है। लेकिन इतना अच्छा क्रिकेट खेलने के बाद भी इन्हें 2013 के बाद राष्ट्रीय टीम में मौक़ा नहीं मिला इसके कारण कोई भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेल पाए।

RAJU JANGID

क्रिकेट का दीवाना हूँ तो इस पर लिखना तो बनता है।