केविन पीटरसन की हो रही इंटरनेशनल क्रिकेट मे वापसी, इंग्लैंड नहीं बल्कि दुनिया की सबसे मजबूत टीम का होंगे हिस्सा 1

इंग्लैंड के दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज और इंग्लैंड टीम के वनडे और टेस्ट के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का जितना  क्रिकेट से नाता रहा है. उतना ही उनका विवादों से भी नाता रहा है. उनका सीधा विवाद इंग्लैंड की क्रिकेट संचालक कमेटी से रहा है. यानि कि ईसीबी से. इसके अलावा कई बार उनका विवाद अपने साथी खिलाड़ियों से भी सामने आया. इन सब कारणों से सन 2014 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन केविन पीटरसन अब वापसी करना चाहते हैं. लेकिन वह अब इंग्लैंड के लिए नही बल्कि साउथ अफ्रीका के लिए खेलना चाहते हैं मगर क्यों और क्या ऐसा हो सकता है ये आपको आगे लेख के माध्यम से पता चलेगा.

क्यों खेलेगें साउथ अफ्रीका से-

Advertisment
Advertisment

केविन पीटरसन की हो रही इंटरनेशनल क्रिकेट मे वापसी, इंग्लैंड नहीं बल्कि दुनिया की सबसे मजबूत टीम का होंगे हिस्सा 2

पीटरसन का जन्म साउथ अफ्रीका में ही हुआ था और वो साउथ अफ्रीका में ही क्रिकेट भी खेलते थे. उन्होंने अपना कैरियर 1997 में नेटल के लिए शुरू किया.  लेकिन साउथ अफ्रीका में लागू अश्वेत कोटा से चिढ कर उन्होंने साउथ अफ्रीका की ओर से खेलना बंद कर दिया और इंग्लैंड आ गए. लेकिन अब इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन अपने जन्म स्थान साउथ अफ्रीका के लिए खेलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी पर निगाह लगाए हुए हैं। उन्होंने कहा है कि ‘यह निश्चित रूप से एक विकल्प है.’

पत्रकारों को बताई पूरी बात-

केविन पीटरसन की हो रही इंटरनेशनल क्रिकेट मे वापसी, इंग्लैंड नहीं बल्कि दुनिया की सबसे मजबूत टीम का होंगे हिस्सा 3

Advertisment
Advertisment

पीटरसन 2018 तक 37 साल के हो जाएंगे, लेकिन अगर उनके शब्दों पर गौर किया जाए तो यह स्पष्ट होता है कि उन्होंने इंटरनैशनल लेवल पर वापसी की उम्मीद अभी तक नहीं छोड़ी है. उन्होंने कहा, ‘क्या मुझे इंटरनैशनल क्रिकेट की कमी खलती है? क्या मुझे इंटरनैशनल लेवल पर बल्लेबाजी की कमी खलती है? तो हां, मुझे बहुत कमी खलती है, इसलिए आप कुछ नहीं कह सकते. साउथ अफ्रीका के लिये खेलने की योग्यता अब भी एक साल दूर है. इसलिए हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा, लेकिन यह निश्चित रूप से एक विकल्प है।’

उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड से बुलावा भी निश्चित रूप से एक विकल्प है. मैं अभी बहुत अच्छे मूड में हूं.’

साथी खिलाड़ी ने दी शुभकामनाए-

केविन पीटरसन की हो रही इंटरनेशनल क्रिकेट मे वापसी, इंग्लैंड नहीं बल्कि दुनिया की सबसे मजबूत टीम का होंगे हिस्सा 4

बुधवार को पीटरसन ने सरे की ओर से खेलते हुए 35 गेंदों में 52 रन बनाए जिसमें चार छक्के शामिल थे. यह उनका पिछले दो सालों में पहला इंग्लिश घरेलू मैच था. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, “शुक्रिया, अंतिम बार इंग्लैंड में खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं. अध्याय खत्म हुआ, लेकिन यह मजेदार रहा.”

दक्षिण अफ्रीका 2019 का विश्व कप जीतने के लिए लालायित है, क्योंकि उन्होंने अभी तक एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है. अगर पीटरसन उनकी टीम में शामिल हो जाते हैं तो वे बेहद मजबूत हो जाएंगे. वहीँ इंग्लैंड टीम के उनके पूर्व साथी खिलाडी और गेंदबाज एंड्रू स्ट्रोस ने कहा कि “उनकी नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं. आखिर वो साउथ अफ्रीकन हैं और उनके क्रिकेट कौशल पर कभी शक नही किया जा सकता.”

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...