इंग्लैंड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भारत दौरे पर आना है। जहां, दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के दौरान इस दौरे की शुरुआत होगी। शुरुआती दो मैचों के लिए इंग्लैंड व बीसीसीआई ने स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। मगर इंग्लैंड की टीम के कुछ मुख्य खिलाड़ी इस टीम में नजर नहीं आ रहे हैं। इसपर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि ईसीबी ने पहले दो मैचों के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुनी है।

बीसीसीआई के लिए होगा असम्मानजनक

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने भारतीय क्रिकेट टीम के साथ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मैचों के लिए इंग्लैंड टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें कुछ बड़े खिलाड़ियों का नाम शामिल नहीं है। जिसे देखकर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले पूर्व इंग्लिश कप्तान केविन पीटरसन नाखुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर लिखा-

‘सबसे ज्यादा चर्चा इस बात पर हो रही है कि क्या इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए बेस्ट टीम चुनी है या नहीं। भारत में जीत दर्ज करना उतनी ही खुशी देता है, जितना ऑस्ट्रेलिया में जीत दर्ज करना। इंग्लैंड अगर अपनी बेस्ट टीम के साथ नहीं खेलता है तो यह इंग्लैंड फैन्स और बीसीसीआई के लिए असम्मानजनक होगा। जॉनी बेयरेस्टो को खेलना ही होगा। ब्रॉड/एंडरसन को खेलना ही होगा।

श्रीलंका के साथ टेस्ट सीरीज खेल रही है इंग्लैंड

इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंका दौरे पर है। जहां, खेली जा रही 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहले मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने करियर का चौथा दोहरा शतक लगाते हुए अपनी टीम को एक आसान जीत दिलाई। अभी दूसरा मैच खेला जा रहा है।

तो वहीं भारतीय क्रिकेट टीम भी ऑस्ट्रेलिया को उसके घर पर टेस्ट सीरी में 2-1 से मात देकर इंग्लैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। ऐसे में दोनों ही टीमों के बीच टेस्ट सीरीज रोमांचक होने वाली है। लेकिन इसके लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने कुछ बड़े खिलाड़ियों को पहले 2 टेस्ट मैच बाहर रखा है। हालांकि इस बात में कोई शक नहीं है कि बोर्ड ने वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम की घोषणा की है।

शुरुआती दो मैचों के लिए इंग्लैंड की टेस्ट टीम

इंग्लैंड

Advertisment
Advertisment

पहले दो टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीमः जो रूट (कप्तान), जैक क्रॉले, डैनियल लॉरेंस, डॉमनिक सिबले, मोईन अली, बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, बेन फोक्स, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन, डॉमनिक बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, जैक लीच, ओली स्टोन।