बीसीसीआई के अवार्ड फंक्शन में कुछ ऐसा कह गये पीटरसन कि खुद को जवाब देने से रोक नहीं सके राशिद खान 1

मंगलवार को बेंगलुरू में बीसीसीआई ने वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। इस दौरान कई भारतीय खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन भी इस दौरान मौजूद रहे। एमकएके पटौदी व्याख्यान में पीटरसन ने एक शानदार स्पीच भी दी।

यह पहला मौका था जब किसी विदेशी खिलाड़ी ने यहां पर स्पीच दी हो। पीटरसन ने अपने अंतिम समय में अफगानिस्तान के बारे में बात की। इससे पहले वो टेस्ट क्रिकेट को बचाने पर अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।

Advertisment
Advertisment

अफगान टीम की सराहना की

बीसीसीआई के अवार्ड फंक्शन में कुछ ऐसा कह गये पीटरसन कि खुद को जवाब देने से रोक नहीं सके राशिद खान 2

भारत-अफगानिस्तान के बीच 14 जून से बेंगलुरू में ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला जाना है। इस मैच के दौरान भी पीटरसन मौजूद रहेंगे। अपने भाषण के अंत में पीटरसन ने अफगानिस्तान टीम के बारे में बात की। इस दौरान पीटरसन ने कहा कि,

‘दुनिया भर के हेडलाइन लेखकों को इंतजार है! आप अपने देश की धारणा बदल रहे हैं। जो काफी लंबे समय से गलत कारणों से समाचार में रहा है। राशिद खान पदार्पण करने वाले खिलाड़ियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होंगे।’

Advertisment
Advertisment

राशिद खान ने किया ट्वीट

बीसीसीआई के अवार्ड फंक्शन में कुछ ऐसा कह गये पीटरसन कि खुद को जवाब देने से रोक नहीं सके राशिद खान 3

केविन पीटरसन की शानदार स्पीच पर अफगानिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी राशिद खान ट्वीट किया। राशिद खान ने अपने ट्वीट में पीटरसन की स्पीच की सराहना की और उसे अपने लिए सीखने का बेहतरीन मंच कहा।

ट्वीट करते हुे राशिद ने लिखा कि,‘बेहद व्यापक स्पीच। प्रेरणा और प्रोत्साहन से भरा यह मेरे लिए सीखने का एक मंच है।’

वहीं पूर्व क्रिकेटर और क्रिकेट एक्सपर्ट हर्षा भोगले ने भी केविन पीटरसन की स्पीच की जमकर तारीफ की। हर्षा भोगले ने भी ट्वीट के जरिए अपनी प्रतिक्रिया दी। बता दें कि भारत बनाम अफगानिस्तान के बीच मैच गुरूवार को बेंगलुरू के एम.चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।