क्रिकेट से सन्यास के बाद केविन पीटरसन ने की नई पारी की शुरुआत, ट्वीट कर दी जानकारी 1

इंग्लैंड के केविन पीटरसन ने शनिवार को अर्न्तराष्ट्रीय सहित सभी प्रकार के क्रिकेट को अलविदा करने की घोषणा कर दी है. 37 वर्षीय पीटरसन ने अपना आखिरी टूर्नामेंट पाकिस्तान सुपर लीग में खेला था। इसके अलावा उन्होंने साल 2014 से ही वे इंग्लैंड टीम से बाहर चल रहे थे।

अपने नए करियर के बारे में बताया पीटरसन ने

क्रिकेट के सभी प्रारुपों से सन्यास ले चुके केविन पीटरसन मौजूदा समय में गेंडों के सरक्षण के लिए पूरी दुनिया में कैम्पेन चला रहे हैंं। इसको लेकर वे समय समय पर अपने आफिशियल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लोगों को इस अहम कैंपेन से जुड़ने के लिए भी कहते हैं।

Advertisment
Advertisment

इसी बीच केविन पीटरसन ने आज एक और ट्वीट किया,जिसमें उन्होंने लिखा कि, “मेरे इस नए करियर में उन लोगों को रोकना,जो इस जगत को बर्बाद कर रहे हैं।”

क्रिकेट से सन्यास के बाद केविन पीटरसन ने की नई पारी की शुरुआत, ट्वीट कर दी जानकारी 2

गौरतलब है कि केविन का यह ट्वीट उन लोगों के लिए था,जो अवैध रुप से जंगली जानवरों का शिकार करते हैं। खासतौर पर रिहानों का। इसके लिए पीटरसन ने उन लोगों की तस्वीरे भी शेयर कर दी,जिन्होने गैंडे का अवैध रुप से शिकार कर तस्वीरे खिचवाई थी। ॉ

Advertisment
Advertisment

सोशल यूजर भी आ गए सपोर्ट में

क्रिकेट से सन्यास के बाद केविन पीटरसन ने की नई पारी की शुरुआत, ट्वीट कर दी जानकारी 3

कुछ ऐसा रहा पीटरसन का अर्न्तराष्ट्रीय करियर

क्रिकेट से सन्यास के बाद केविन पीटरसन ने की नई पारी की शुरुआत, ट्वीट कर दी जानकारी 4

आपको बता दे, क्रिकेट के सभी प्रारुपों से सन्यास ले चुके केविन पीटरनस ने अब तक कुल इंग्लैंड की तरफ से 104 टेस्ट मैच खेल चुके हैं।इस दौरान उन्होंने 8181 रन बना चुके है्। इसमें उन्होने 23 शतक और 35 अर्धशतकीय पारी भी खेल चुके हैं।

इसके अलावा वनडे मे भी केविन पीटरसन का रिकाॅर्ड जबरदरस्त रहा है। पीटरसन ने कुल 136 पारियां खेलकर 4440 रन अपने नाम कर चुके हैं।