खालिद पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में 5 साल का प्रतिबंध 1

लाहौर, 20 सितम्बर; पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने क्रिकेटर खालिद लतीफ पर पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में स्पॉट-फिक्सिंग का दोषी पाए जाने पर पांच साल का प्रतिबंध लगा दिया है। इस प्रतिबंध के कारण खालिद क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में नहीं खेल पाएंगे।

खालिद पर पीसीबी की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत छह प्रमुख आरोप लगाया गया था और बुधवार को उन्हें सभी छह आरोपों में दोषी पाया गया। इस कारण, उन पर पांच साल के प्रतिबंध के साथ-साथ एक लाख पाकिस्तानी रुपये (लगभग 9,489 डॉलर) का जुमार्ना भी लगाया गया है।

Advertisment
Advertisment

इस मामले की सुनवाई के दौरान खालिद के वकील बदर आलम ने कई बार आपत्ति जाहिर की, लेकिन उनकी अपील को खारिज किया गया।

आलम ने अब इस फैसले का विरोध करते हुए खालिद के मामले पर निर्णय लेने के लिए गठित ट्रिब्यूनल के गठन के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

खालिद से पहले बल्लेबाज शर्जील खान पर भी स्पॉट-फिक्सिंग मामले के तहत पांच साल का प्रतिबंध लगाया गया था।

खालिद पर लगे पांच साल के प्रतिबंध के तहत वह 2022 तक क्रिकेट जगत में वापसी नहीं कर पाएंगे।

Advertisment
Advertisment