वीडियो: खलील अहमद ने मार्लन सैमुअल्स को आउट करने के बाद दिया शानदार सेंड ऑफ 1

भारतीय टीम के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद में मुंबई वनडे में सभी को प्रभावित किया। 21 वर्षीय इस गेंदबाज ने अपनी अंदर और बाहर स्विंग होती गेंदों पर वेस्टइंडीज के सभी बल्लेबाजों को परेशान किया। इस मैच में 5 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 13 रन देकर उन्होंने अपने 3 मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले शेमरोन हेटमायर, रोवमन पॉवेल और अनुभवी मार्लस सैमुअल्स को अपना शिकार बनाया।

मार्लन सैमुअल्स को आउट स्विंग पर किया आउट

खलील ने पिच पर दोनों तरफ गेंद स्विंग कराकर जहीर खान की याद दिला दी। वेस्टइंडीज टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स को आउट स्विंग गेंद पर स्लिप में कैच आउट करवाया।

Advertisment
Advertisment
वीडियो: खलील अहमद ने मार्लन सैमुअल्स को आउट करने के बाद दिया शानदार सेंड ऑफ 2
BCCI

14वें ओवर की चौथी गेंद पर सैमुअल्स ने ड्राइव करने की कोशिश की। बाहर निकलती गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और स्लिप में खड़े रोहित शर्मा के पास चली गई। रोहित ने वहां गेंद को लपकने में कोई गलती नहीं दी।

सैमुअल्स को दिया सेंड ऑफ

खलील अहमद भले ही देखने में शांत खिलाड़ी लगते हैं लेकिन गेंदबाजी के समय वह काफी जोश से भरे रहते हैं। उन्होंने सैमुअल्स को आउट करने के बाद उन्हें सेंड ऑफ दिया।

खलील ने बल्लेबाज मार्लन सैमुअल्स को तरफ देखकर ख़ुशी बनाई और चीखने लगे। सैमुअल्स ने भी उनकी तरफ देखा लेकिन बिना कुछ बोले पवेलियन लौट गए।

करियर का शानदार आगाज

वीडियो: खलील अहमद ने मार्लन सैमुअल्स को आउट करने के बाद दिया शानदार सेंड ऑफ 3

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम को काफी समय से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जरूरत है। इसी को देखते हुए एशिया कप टीम में युवा खलील अहमद का चयन हुआ था। राजस्थान के इस खिलाड़ी ने अभी तक ज्यादा घरेलू क्रिकेट भी नहीं खेला था।

वह 2016 अंडर 19 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थे। एशिया कप में अपने डेब्यू मैच में ही खलील ने दबाव में गेंदबाजी करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले कुछ मैच उनके लिए अच्छे नहीं रहे लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उन पर विश्वास दिया और वह उसपर खड़े उतरे।

देखें वीडियो:

https://twitter.com/ghanta_10/status/1056904013336231938

अगर आपकों हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।