रोहित की कप्तानी से ज्यादा विराट की कप्तानी में पसंद करता है यह तेज भारतीय गेंदबाज 1

भारतीय क्रिकेट टीम ने पिछले कुछ साल में बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन किया है। भारतीय टीम के इसी प्रदर्शन ने उन्हें मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ टीम में शुमार कर दिया है। भारत के इस प्रदर्शन के लिए वैसे तो पूरी टीम का एक बहुत ही बड़ा योगदान रहा है लेकिन खासकर टीम के कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवर के उपकप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है।

विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी की होती है तुलना

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान हैं तो वहीं रोहित शर्मा को भी विराट कोहली की गैरमौजूदगी में कई मैचों में कप्तानी करने का मौका मिलता रहता है। दोनों ने ही कप्तानी में भी प्रभावित किया है।

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम में जिस तरह से इन दोनों खिलाड़ियों का रूतबा पिछले कुछ साल से छाया हुआ है उससे तो इनके बीच तुलना भी की जाती रही है। दोनों की बल्लेबाजी से भी ज्यादा कप्तानी की तुलना होती रहती है।

खलील अहमद ने की विराट और रोहित शर्मा की कप्तानी पर बात

पिछले कुछ साल में भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया है जिसमें राजस्थान के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद को भी साल 2018 के एशिया कप में डेब्यू करने का मौका मिला। उस दौरान टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे।

रोहित की कप्तानी से ज्यादा विराट की कप्तानी में पसंद करता है यह तेज भारतीय गेंदबाज 2

Advertisment
Advertisment

खलील अहमद ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने करियर का आगाज करने के बाद शानदार प्रदर्शन किया। वैसे खलील लगातार टीम में मौका नहीं बना सके लेकिन वो अब तक भारत की टीम से 11 वनडे और 14 टी20 मैच चुके हैं।

विराट कोहली हैं काफी आक्रमक कप्तान, उनकी कप्तानी में खेलना पसंद

हाल ही में खलील अहमद ने अपने एक इंटरव्यू में विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी पर बात की। उन्होंने कहा कि

“विराट भाई और रोहित भाई की कप्तानी का अंदाज अलग-अलग है। विराट काफी आक्रमक हैं अगर कोई बल्लेबाज छक्का या चौका लगा देता है तो वो आते हैं और आपका आत्मविश्वास बढ़ाते हैं और कहते हैं कि उसे बाउंसर फेंको। वो आक्रमकता के साथ आपमें एनर्जी भरने की कोशिश करते हैं।”

रोहित की कप्तानी से ज्यादा विराट की कप्तानी में पसंद करता है यह तेज भारतीय गेंदबाज 3

रोहित भाई हैं शांत, देते हैं अपना कुछ करने की आजादी

खलील ने इसके बाद रोहित शर्मा की कप्तानी पर कहा कि

“वो काफी शांत हैं। वो आते हैं और आपका आत्मविश्वास बढ़ाते हैं। वो आपको पूरी आजादी देते हैं और कहते हैं कि आप इंटरनेशनल मैच खेल रहे हो और आपको पता है कि किस तरह से गेंदबाजी करनी है। अब जाओ और गेंदबाजी करो। मैं भी आक्रमक हूं इस वजह से विराट भाई की कप्तानी में खेलना ज्यादा पसंद करता हूं।” 

खलील अहमद

उन्होंने आगे रोहित और विराट दोनों के लिए कहा कि

“वो किसी भी चीज को करने के लिए फोर्स नहीं करते हैं। वो दोनों आते हैं फिर आपकी राय पूछते हैं और उसके बाद अपनी राय देते हैं। वो हमेशा उन्हें गाइड करते हैं “