खाताबुक

टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी पिछले काफी वक्त से क्रिकेट मैदान से दूर हैं. मगर शायद ही कोई ऐसा दिन गया हो, जब वह खबरों में न रहे हो. इसी बीच अब धोनी से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है कि उन्होंने ‘खाताबुक’ नाम के एक स्टार्टअप से समझौता किया है. एमएस ने न केवल इसमें इन्वेस्टमेंट किया है बल्कि वह इस ऐप के ब्रांड एम्बेसडर भी होंगे.

2 करोड़ से अधिक लोग कर रहे खाताबुक का इस्तेमाल

धोनी

Advertisment
Advertisment

भारतीय  क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पिछले काफी वक्त से क्रिकेट मैदान से दूर हैं. मगर इस बीच वह अपने बिजनेस को विस्तृत कर रहे हैं. इसी क्रम में माही ने खाताबुक नाम के ऐप के साथ साझेदारी की है और साथ ही साथ वह इसके ब्रांड एंबेजडर भी बन गए हैं. असल में

धोनी ने इस ऐप में निवेश करने का फैसला उस समय किया है, जब इस ऐप में एक्टिव व्यापारियों की संख्या 2 करोड़ के पार जा चुकी है. कंपनी छोटे कस्बों और गांवों में अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए काम कर रही है. इस ऐप का अगला टार्गेट अगले 12 महीनों में अन्य 2 करोड़ व्यापारियों को जोड़ना है. एमएस के साथ हुई साझेदारी के बाद खाताबुक के सीईओ और को-फाउंडर रवीश नरेश ने कहा,

कि वह धोनी के खाताबुक फैमिली में शामिल होने से बेहद खुश हैं. खाताबुक में हम अपने व्यापारियों और बिज़नेस पार्टनर के बीच इसी स्तर का भरोसा, चुस्ती और विश्वसनीयता कायम करने की प्रेरणा से काम करते हैं, ताकि इस सफर में वे हमारे अच्छे साथी बन सकें.

जमीनी स्तर पर बदलाव ला रही खाताबुक

खाताबुक के साथ समझौते के बारे में बात करते हुए विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस ने कहा,

 कि देश में कई नई कंपनियां हैं, लेकिन खाताबुक जैसी कोई नहीं है, जो जमीनी स्तर पर बदलाव ला रही हैं. भारत के एक छोटे कस्बे में बड़े होने के नाते, उन्होंने अपने दोस्तों और परिवार को बिज़नेस के तरीकों और आर्थिक लेन-देन में काफी संघर्ष करते हुए देखा है.

क्या है ‘खाताबुक’ ऐप?

खाताबुक

Advertisment
Advertisment

महेंद्र सिंह धोनी ने जिस खाताबुक ऐप के साथ समझौता किया है वह एक मोबाइल ऐप्लीकेशन है, जो छोटे और मध्यम बिजनेस को सुरक्षित रूप से ट्रांजैक्शन का रिकॉर्ड रखने और ट्रैक करने में मदद करता है. यह ऐप 11 भाषाओं में उपलब्ध है और ऑटोमैटिक बैकअप की सुविधा देता है, जिससे मोबाइल  फोन चोरी होने या खराब होने की स्थिति में भी यूजर का डेटा सुरक्षित रहता है और वह जब चाहें इसे चैक कर सकता है.