पहले स्टीव स्मिथ और अब इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने दिया विराट कोहली को चुनौती 1

कंगारू टीम के दिग्गज खिलाड़ी उस्मान ख्वाजा इन दिनों पाकिस्तान के साथ खेलने में व्यस्त हैं उसके बावजूद भी भारतीय टीम के ऊपर उनकी निगाहें जमी पड़ी हैं और भारतीय क्रिकेट में जो भी हो रहा है उसको लेकर वह काफी आश्वस्त हैं. कंगारू टीम ने अभी हाल में ही पाकिस्तान को तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में एकतरफा व्हाईटवाश करते हुए सीरीज अपने नाम की और अब पाक के साथ वनडे सीरीज खेलने के लिए भी तैयार है.

यह भी पढ़े : ऑस्ट्रेलिया के टीम डॉक्टर ने की चोटिल खिलाड़ियों के विकल्प को अंतर्राष्ट्रीय मैच में मैदान पर उतारने की वकालत

Advertisment
Advertisment

सफेद गेंद से खेलने के बाद ख्वाजा को फ़रवरी में भारत दौरे के लिए आना है और गुलाबी गेंद से खेलना है जिसके लिए उन्होंने अभी से ही रणनीति बनाना शुरू कर दिया है, और भारत के बेहतरीन स्पिन आक्रमण अश्विन,जड़ेजा से निपटने के लिए पूरी तरह से अपने आप को तैयार कर रहे हैं.

यह भी पढ़े : टेस्ट टीम में वापसी करना है इस कंगारू ऑलराउंडर का लक्ष्य

ख्वाजा का नाम 14 सदस्यों की सूची में शामिल किया गया है, जो भारत दौरे पर चार टेस्ट खेलने के लिए आ रहे हैं. कंगारू टीम के बल्लेबाजों को तैयार करने की जिम्मेदारी डैरेन लेहमन पर है जो कंगारू टीम के कोच भी हैं.

भारत दौरे के बारे में उस्मान ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा,

Advertisment
Advertisment

“यह मेरे लिए काफी बड़ा अवसर है, और इस पर मैंने काम शुरू भी कर दिया है. भारतीय टीम काफी बड़ी है, लेकिन अगर आप पूरी तरह से तैयारी करते हैं तो कोई फर्क नहीं पड़ता है, कि सामने कौन है. मैं अंतिम समय तक इंतज़ार करूँगा, कि टीम में मुझे खेलने का मौका मिलता है कि, नहीं.”

कंगारू टीम दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद अपनी लय में लौट आई है, और उसने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को फिर अब पाकिस्तान को करारी शिकस्त देकर भारत को सोचने पर मजबूर कर दिया है, और यह सन्देश दे दिया है, कि भारतीय टीम उन्हें कम आंकने की कोशिश बिलकुल भी ना करे.