4 जनवरी को आईपीएल का रिटेंसन प्रोग्राम था. जिसमे आईपीएल की सभी टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ी रिटेन किये थे. मौजूदा आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियन ने भी अपनी टीम में आईपीएल नीलामी से पहले ही तीन खिलाड़ी रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह व हार्दिक पंड्या को रिटेन कर लिया था.
पोलार्ड के लिए किया आईपीएल नीलामी में आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल
मुंबई इंडियन की टीम ने आईपीएल 2018 की नीलामी में अपने मुख्य ऑलराउंडर किरन पोलार्ड को रिटेन किया. मुंबई की टीम ने किरन पोलार्ड को राईट टू मैच कार्ड (आरटीएम) के जरिये अपनी टीम में खरीदा.
किरन पोलार्ड ने अपने एक बयान में ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, “मैं मुंबई इंडियंस का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, क्योंकी उन्होंने मुझ पर एक बार फिर विश्वास दिखाया है. नीलामी में जा रहा हूं. सुनकर थोड़ा दुखी जरुर था, क्योंकि मुंबई इंडियन से मेरा बहुत अच्छा रिश्ता बना हुआ हैं.
जब आप किसी टीम के लिए अच्छा करते है तो अंत में वह इसका इनाम भी देते है. मैं मुंबई इंडियन टीम पर फिर से अपनी वापसी को लेकर काफी उत्सुक हूं.”
नीलामी से पहले मुंबई के साथ की थी चर्चा
यह पूछने पर कि क्या नीलामी के बारे में मुंबई इंडियन के साथ कोई पूर्व चर्चा हुई थी, तो पोलार्ड ने कहा,
“हाँ, हमने नीलामी से पहले चर्चा की थी, लेकिन नीलामी में आप कभी नहीं जानते की आप किस टीम पर जा सकते है और किस टीम पर नहीं, लेकिन मुंबई इडियन से नीलामी से पहले बात करना मेरे लिए एक अच्छे संबंध की भावना थी.
मैं यह भी कहना चाहता हूं मैं लीग में खेलना चाहता हूं और शानदार प्रदर्शन करना जारी रखना चाहता हूं और यह दिखाना जारी रखना चाहता हूं, कि मैं क्रिकेट मैदान पर क्या कर सकता हूं. अन्य लोगों को मेरे प्रदर्शन के बारे में क्या लगता है यह मेरे लिए मान्य नहीं है. मुझे अपने प्रदर्शन पर क्या लगता है यह मेरे लिए मान्य है.
मुंबई इंडियन द्वारा मुझे फिर से खरीदना मेरे लिए प्रेरणादायक कारक है. मुंबई की टीम से फिर से खेलकर मैं बहुत खुशी महसूस कर रहा हूं. मुझे लगता है मैं युवा हूं और मेरे अंदर व मेरे पास बहुत क्रिकेट बाकी है. मैं मैदान पर हमेशा अपना 100 प्रतिशत देना चाहता हूं.”
मेरा दिल अभी भी वेस्टइंडीज के लिए खेलना चाहता है
आपकों यह भी बता दे, कि 4 मार्च से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए किरण पोलार्ड को टीम में जगह नहीं मिली है. वेस्टइंडीज के चयनकर्ता कोर्टनी ब्राउन ने पोलार्ड व तीन अन्य वरिष्ठ खिलाड़ियों के ऊपर पाकिस्तान सुपर लीग में खेलने के लिए अनुबंध स्वीकार करने और वेस्टइंडीज के विश्व कप क्वालीफायर पर ना खेलने का आरोप लगाया था. इस मुद्दे पर बोलते हुए पोलार्ड ने कहा,
“अगर आप का चयन राष्ट्रिय टीम में नहीं किया गया था, तो आप किसी भी लीग में खेलने को मना नहीं कर सकते.
वेस्टइंडीज के चयनकर्ता जानते है, कि पीसीएल का कार्यक्रम विश्व कप क्वालीफायर के साथ टकरा रहा है. अब जब हम टीम में नहीं चुने गये है तो वह ये सफाई दे रहे है.
हाँ, उन्होंने मुझे फोन किया था और सुपर फिफ्टी में खेलने के लिए बोला था, मैंने सुपर फिफ्टी में खेलने के लिए मना किया था. जब मुझे 2016 से टीम से निकला गया था मुझे तब से पता नहीं था कि मैं टीम में कब और कैसे वापसी करूँगा, तो अब उनका फोन करके पूछने का क्या मतलब है.
जाहिर है मेरा दिल अभी भी वेस्टइंडीज के लिए खेलना है, लेकिन इस तरह की चीजों के साथ, यह कहना बहुत मुश्किल है.”