Kieron Pollard इस भारतीय खिलाड़ी के हुए मुरीद, जानें क्या कहा
Kieron Pollard इस भारतीय खिलाड़ी के हुए मुरीद, जानें क्या कहा

इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सबसे सफलतम क्रिकेटर कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने हाल ही में अपने एक बयान में भारत के खिलाड़ी की तारीफ की है. पोलार्ड ने इसी साल के अप्रैल महीने में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था. हालाँकि, वो भारत में होने वाले आईपीएल का हिस्सा रहेंगे. वहीं, वेस्टइंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर (Kieron Pollard) ने भारतीय टीम के एक खिलाड़ी को स्टार बताया है.

Kieron Pollard ने इस खिलाड़ी की तारीफ में पढ़े कसीदे

Kieron Pollard इस भारतीय खिलाड़ी के हुए मुरीद, जानें क्या कहा

Advertisment
Advertisment

दरअसल, टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने इस साल बल्ले और गेंद के अलावा अपनी कप्तानी में भी कमाल दिखाया है. कप्तान के रूप में अपने पहले सीज़न में गुजरात टाइटंस को आईपीएल का खिताब दिलाने के अलावा पिछले कुछ समय से हार्दिक बल्ले और गेंद दोनों के साथ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, हार्दिक के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए कीरोन पोलार्ड ने उनकी तारीफ में कसीदे पढ़े हैं.

‘हार्दिक ने जो किया वो मेरे लिए आश्चर्य की बात नहीं है’

Kieron Pollard इस भारतीय खिलाड़ी के हुए मुरीद, जानें क्या कहा

वेस्टइंडीज के इस पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर ने खेल पत्रकार विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, ‘हार्दिक वर्क इन प्रोगरेस है. वह पिछले कुछ महीनों से बुरे दौर से गुजर रहे थे. फिर हमने उनकी कड़ी मेहनत का प्रतिफल देखा है. मैं उन्हें पिछले कुछ सालों से जानता हूं और मैं समझता हूं कि वह कैसे सोचता है और कैसे काम करता है. इंटरनेशनल क्रिकेट में और गुजरात टाइटंस के लिए उन्होंने जो किया वो मेरे लिए आश्चर्य की बात नहीं है.’

‘हार्दिक जैसा क्रिकेटर सालों में एक बार आता है’

Kieron Pollard इस भारतीय खिलाड़ी के हुए मुरीद, जानें क्या कहा

Advertisment
Advertisment

पोलार्ड (Kieron Pollard) ने हार्दिक पांड्या को कई वर्षों में एक बार आने वाला क्रिकेटर बताया. उन्होंने हार्दिक के खेल में किसी तरह की बाधा ना उत्पन्न करने को लेकर कहा, ‘वो शानदार क्रिकेटर हैं. उनके जैसे क्रिकेटर सालों में एक बार आते हैं. मैं केवल उनके अच्छे भाग्य की कामना करता हूं. मैं क्रिकेट के मैदान पर उनके लिए अच्छा चाहता हूं. बस वो क्रिकेट का आनंद लें. हमें उन पर अपेक्षाओं का बोझ नहीं डालना चाहिए और क्रिकेट का आनंद लेने देना चाहिए.

Ankit Kunwar

Sports Journalist At Sportzwiki || Sr. Content Editor || Content Producer