Video: कैच पकड़कर छोड़ा फिर वापस से पकड़ा, मैदान पर दिखा नाइट राइडर्स के कप्तान के फिटनेस का कमाल
Video: कैच पकड़कर छोड़ा फिर वापस से पकड़ा, मैदान पर दिखा नाइट राइडर्स के कप्तान के फिटनेस का कमाल

आईपीएल के अलावा अन्य देशों में भी कई टी20 लीग्स का आयोजन हो चुका है, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया के अलावा वेस्टइंडीज में भी कैरेबियन प्रीमियर लीग खेली जा रही है। इसमें खिलाड़ी जमकर हिस्सा ले रहे हैं और बेहद ही कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। इस लीग में गुरूवार को खेले गये सेंट लुसिया किंग्स बनाम ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स मुकाबला में ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के कप्तान कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने एक शानदार कैच पकड़कर मैच में चार चांद लगा कर रख दिया।

पोलार्ड ने लपका गजब का कैच

Kieron Pollard
Kieron Pollard

वेस्टइंडीज के कैरेबियाई प्रीमियर लीग में गुरूवार को खेले गये एक मुकाबले में सेंट लुसिया किंग्स की बल्लेबाजी के दौरान ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स के कप्तान कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने अपनी फील्डिंग का शानदार नजारा पेश किया। उन्होंने एक अद्भुत कैच लेकर विरोधी टीम के अल्जारी जोसेफ को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बता दें कि यह नजारा सेंट लुसिया के आखिरी ओवर के दौरान देखने को मिला था।

Advertisment
Advertisment

आखिरी ओवर में पोलार्ड ने दिखाई अपनी फुर्ती

Kieron Pollard
Kieron Pollard

सेंट लुसिया किंग्स की बल्लेबाजी के आखिरी ओवर में नाइट राइडर्स की तरफ से जेडेन सील्स गेंदबाजी करने आये। रोशोन प्रीमस को आउट करने के बाद आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने अल्जारी जोसेफ को पवेलियन का रास्ता दिखाया। दरअसल प्रीमस ने जोसेफ को एक फुल टॉस गेंद फेंकी, जिसपर प्रीमस ने जोरदार शॉट मारा, शॉट देखकर लग रहा था कि गेंद ब्राउंड्री पार जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कैच लपक लिया।

हालांकि पोलार्ड (Kieron Pollard) के लिए यह कैच उतना आसान नहीं था। कैच पकड़ने के बाद उनका पैर लड़खड़ाया और वो गेंद को हवा में छोड़कर बाउंड्री के भीतर गये और फिर वापस आकर गेंद को फिर से एक बार लपक लिया।

नाइट राइडर्स ने जीता मैच

Trinbago Knight Riders
Trinbago Knight Riders

सेंट लुसिया किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 143 रनों का लक्ष्य रखा जिसमें रोशोन प्रीमस 38 और मार्क डेयल 35 रनों की सर्वाधिक पारी खेलकर आउट हुए थे। हालांकि लक्ष्य ज्यादा नहीं था इसलिए नाइट राइडर्स ने बड़ी ही आसानी से 3 गेंदें शेष रहते ही मुकाबला 3 विकेट से जीतने में कामयाब रही। नाइट राइडर्स की तरफ से टियोन वेबस्टर ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 58 रन बनाए थे।

Advertisment
Advertisment

बता दें कि नाइट राइडर्स की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अकील हुसैन ने 4 ओवर में महज 13 रन देकर 4 विकेट चटकाए थे और उनकी इस घातक गेंदबाजी को देखते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से भी सम्मानित किया गया।