IPL 2018: किंग्स XI पंजाब ने अपने प्रसंशको को दी खुशखबरी काफी कम कीमत पर दे रही है पुरे आईपीएल के VIP पास 1

आईपीएल 2018 को शुरु होने में बस कुछ ही समय रह गया है. किंग्स इलेवन पंजाब ने सबसे पहले अपने होम स्टेडियम में टिकट्स के रेट तय कर दिए हैं. टिकट ऑनलाइन द्वारा बुक करने के लिए सीटिंग ब्लॉक बना दिए गए हैं. फैन्स ऑनलाइन के जरिए अपने टिकट बुक कर सकते हैं. काउंटर से टिकट कब मिलेंगे इसकी जानकारी बाद में दी जाएगी.

IPL 2018: किंग्स XI पंजाब ने अपने प्रसंशको को दी खुशखबरी काफी कम कीमत पर दे रही है पुरे आईपीएल के VIP पास 2

Advertisment
Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब ने टिकट्स के जो प्राइस रखे हैं वो 500 से लेकर 8,500 रुपए तक हैं. यह टिकट पंजाब के अधिकारिक भागीदार पेटीएम और पंजाब की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक की जा सकती हैं.

जो ब्लॉक बनाए गए हैं उसमे मान्यवर नॉर्थ चेयर ब्लॉक की टिकट 500 रुपए तय की गई है. जबकि सबसे महंगी टिकट केंट आर ओ लेवल-2 की है, जिसकी कीमत 8,500 रुपए है. इसके अलावा पंजाब के फैन्स के पास एक और अच्छा आप्शन है कि वह पंजाब के ऑफिसियल क्लब की सदस्यता ले सकते हैं. इसके बाद वह स्टेडियम की किसी जगह पर बैठ कर मैच का लुफ्त उठा सकते हैं.

IPL 2018: किंग्स XI पंजाब ने अपने प्रसंशको को दी खुशखबरी काफी कम कीमत पर दे रही है पुरे आईपीएल के VIP पास 3

किंग्स इलेवन पंजाब का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से 15 अप्रैल को होगा. इसके बाद दूसरा मैच इस ग्राउंड पे 19 अप्रैल को पंजाब और हैदराबाद के बीच खेला जायेगा. जबकि तीसरा मैच यहाँ दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ 23 को खेला जाएगा. आईपीएल के इस सत्र में काफी उलटफेर हुए हैं. इस बार आर अश्विन पंजाब की तरफ से न सिर्फ खेलते नजर आएंगे बल्कि उन्हें इस टीम की कमान भी सौंपी गई है.

Advertisment
Advertisment

नॉर्थ चेयर ब्लॉक-2:  500 रुपए

नॉर्थ चेयर ब्लॉक-1:   650 रुपए

चेयर ब्लॉक-2:        850 रुपए

चेयर ब्लॉक-1:        850 रुपए
 
आरओ ब्लॉक:         950 रुपए
 
नॉर्थ पैवेलियन:         2500 रुपए
 
पैवेलियन टैरेस:        2500 रुपए (चेन्नई के मैच की टिकट 3500 रुपए में)
 
कॉरपोरेट बॉक्स लेवल-1: 7500 रुपए
 
 कॉरपोरेट बॉक्स लेवल-2: 8500 रुपए