आईपीएल का 7 वाँ मैच नीता अम्बानी की मुम्बई इंडियंस और प्रीटी जिंटा के किंग्स इलेवन पंजाब के बीच मुम्बई में खेला गया, मुम्बई ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया, पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रन बनाये, लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई 20 ओवर में मात्र 159 रन ही बना सकी.

 

Advertisment
Advertisment

पंजाब की शुरुआत भारतीय टीम के बिस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग और मुरली विजय ने किया, दोनों ने पंजाब को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिये 60 रनों की साझेदारी निभाई, पंजाब का पहला विकेट वीरेंद्र सहवाग के रूप में गिरा, सहवाग ने तेजी से खेलते हुये सिर्फ 19 गेंदों में 6 चौक्को और 1 छक्के की मदद से तेजी से 36 रन बनाये, मुरली विजय ने 29 गेंदों में 6 चौक्के लगाते हुये 35 रन बनाये, लेकिन लम्बा शॉट लगाने के चक्कर में हरभजन की गेंद पर जगदीश को कैच थमा बैठे, मैक्सवेल आज भी कुछ खास ना कर सके, और 4 रन बनाकर रायडू को कैच थमा के चलते बने.

डेविड मिलर और कप्तान जार्ज बेली ने शानदार बल्लेबाजी का परिचय देते हुये क्रमशः 24 और 61 रन बनाये, दोनों के बीच चौथे विकेट के लिये 46 रनों की साझेदारी हुई, जिसकी बदौलत पंजाब 20 ओवर में 5 विकेट पर 177 रनों का विशाल लक्ष्य मुम्बई के सामने रखने में सफल हुई. मुम्बई की तरफ से हरभजन और मलिंगा को 2-2 विकेट मिले.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई इंडियंस की शुरुआत काफी खराब रही और उन्होंने अपना पहला विकेट कप्तान रोहित के रूप में 0 पर गवां दिया, फिंच और तारे भी कुछ खास ना कर सके और क्रमशः 8 और 7 रनों पर जॉनसन और अनुरित सिंह के शिकार बने, फिंच को जॉनसन ने बोल्ड किया, तो तारे को अनुरित ने विजय के हाथो कैच कराया. रायडू ने सम्भलकर खेलने की कोशिश की लेकिन जॉनसन ने उन्हें विकेट के पीछे साहा के हाथो कैच करा दिया, आलराउंडर एंडरसन एक बार फिर कुछ ना कर सके और 5 रनों के निजी स्कोर पर अक्षर पटेल के शिकार बने.

उसके बाद पोलार्ड ने मुम्बई की जिम्मेदारी अपने कंधो पर ली और सम्भलकर खेलते हुये रन बनाने की कोशिश की, लेकिन पटेल ने उन्हें भी नहीं बख्सा और मिलर के हाथो कैच करा कर पवेलियन की राह दिखायी, पोलार्ड ने 21 गेंदों में 1 चौक्के और 1 छक्के की मदद से 20 रन बनाये. पोलार्ड के बाद हरभजन ने सूचीथ के साथ तेजी से खेलते हुये 24 गेंदों में 64 रन बनाये, जिसमे 5 चौक्के और 6 छक्के शामिल है, लेकिन मुम्बई को जितने में असफल रहे.

Advertisment
Advertisment

पंजाब की तरफ से जॉनसन और पटेल को 2-2 विकेट मिले.

 

 संछिप्त स्कोरकार्ड:

पंजाब:177/5, 20 ओवर में (बेली 61, सहवाग 36, हरभजन 4-20-2)

 

मुम्बई: 159/7, 20 ओवर में (हरभजन 64, सुचिथ 34, जॉनसन 4-23-2)

परिणाम: पंजाब रोमांचक मुकाबले में 18 रनों से विजयी.