IPL 2018: क्रिस गेल ने भरी हुंकार खुले शब्दों में विपक्षी टीमों को दे डाली कड़ी चुनौती, कहा ‘अब गेंदबाजो की ख़ैर नहीं…’ 1

आईपीएल के 11वें सीजन की नीलामी में हमने देखा कि कई बड़े खिलाड़ियों का नाम बोली में नहीं आया। आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाद क्रिस गेल को भी इस बार किसी फ्रेंचाइजी ने अपने टीम में लेना नहीं चाहा था लेकिन तीसरी बार बोली लगने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने उन्हें बेस प्राइज पर खरीद लिया। नीलामी में अपना ऐसा हाल देखकर गेल काफी दुखी भी हुए थे लेकिन अब उनका फोकस किंग्स इलेवन पंजाब की जीत के तरफ काफी ज्यादा है।

गेल से गेंदबाज हो जाएं सावधान

IPL 2018: क्रिस गेल ने भरी हुंकार खुले शब्दों में विपक्षी टीमों को दे डाली कड़ी चुनौती, कहा ‘अब गेंदबाजो की ख़ैर नहीं…’ 2

Advertisment
Advertisment

अब किंग्स इलेवन का पहला मैच दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ 8 अप्रैल को खेला जाएगा। इस मैच में गेल का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। अब गेल को इतने सस्ते में आंकने वालों को वो खुद पहले मैच में करारा जबाव दे सकते हैं। यह तो सबको पता कि गेल का बल्ला चल गया तो उनकी टीम को जीतने से कोई नहीं रोक सकता।

क्रिस गेल किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने के लिए तैयार हैं और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में पहले से ही अपना प्रभाव बना लिया है और मैदान पर असर अभी बाकी है।

IPL 2018: क्रिस गेल ने भरी हुंकार खुले शब्दों में विपक्षी टीमों को दे डाली कड़ी चुनौती, कहा ‘अब गेंदबाजो की ख़ैर नहीं…’ 3

गेल ने इस बारे में कहा कि,

Advertisment
Advertisment

“किंग्स इलेवन पंजाब एक अच्छी टीम है, एक ऑल राउंड टीम है और इसे देखकर गेंदबाजों को परेशानी भी हुई होगी। यह सिर्फ क्रिस गेल की बात नहीं बल्कि पूरे टीम की बात साबित होने जा रही है.”

किंग्स इलेवन पंजाब की पूरी टीम

IPL 2018: क्रिस गेल ने भरी हुंकार खुले शब्दों में विपक्षी टीमों को दे डाली कड़ी चुनौती, कहा ‘अब गेंदबाजो की ख़ैर नहीं…’ 4

रविचंद्रन अश्विन (कप्तान), युवराज सिंह, करुण नायर, के.एल. राहुल, डेविड मिलर, एआरन फिंच, मार्कस स्टोनिस, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मयंक दागर, बरिंदर सरेन, मुजीब ज़द्रन, मोहित शर्मा, मनोज तिवारी, अंकित सिंह राजपूत, मांजूर दार, प्रदीप साहू, बेन द्वारशिस, अक्षदीप नाथ, अक्ष पटेल, मयंक राणा, एंड्रयू टाइ।