संदीप ने बताया कि आखिर क्यों अंतिम ओवरों में ज्यादा रन देने से नहीं हुए परेशान 1

किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा आईपीएल के दौरान खुलकर गेंदबाजी करते दिखें हैं। नई गेंदों को स्विंग करना कठिन होता है, लेकिन संदीप इस कमाल को करने में माहिर हैं। वो पंजाब के सफल गेंदबाजों में से एक हैं। संदीप के मुताबिक वो खुद के लिए हर मैच से पहले एक रणनीति तैयार करते हैं और उसी के आधार अपना प्रदर्शन करते हैं।  IPL10: KXIP vs RCB: पंजाब के खिलाफ हार के बाद आरसीबी के इस खिलाड़ी का बाहर होना तय

सोमवार (10 अप्रैल) को पंजाब और बैंग्लोर के बीच खेले गए मैच में संदीप ने अपने पहले तीन ओवरों में 1 विकेट लेकर महज 7 रन दिये थे। उन्होंने बैंग्लोर के विष्णु विनोद को आउट किया था। वहीं दूसरे छोर से अक्षर पटेल ने बैंग्लोर को ढहा रहे थे। इस मैच में बैंग्लोर 148 रन ही बना पायी। दिलचस्प बात यह है कि एबी डीविलियर्स अकेले ऐसे खिलाड़ी थे पंजाब की घातक गेंदबाजी का सामना कर रहे थे।

Advertisment
Advertisment

संदीप ने आईपीएल टी-20 डॉट कॉम से बात करते हुए कहा, ”मैंने गेंद को स्विंग करना के लिए काफी मेहनत की है। गेंदबाजी और फील्डिंग को सेट करने को लेकर विरेन्द्र सहावाग से काफी बात की है। उन्होंने बताया कि जब घेरे से बाहर दो खिलाड़ी रहेंगे तब किस तरह की गेंदबाजी करनी है। जब नई गेंद मिलती है तब कैसी गेंदबाजी करनी है यह भी बताया है।”

उन्होंने विरेन्द्र सहवाग का जिक्र करते हुए कहा, ”मैंने टीम मीटिंग के दौरान अपनी योजनाओं को कई बार साझा किया है। इस दौरान वीरू पाजी भी रहा करते थे। बल्लेबाज स्विंग के सामने काफी परेशान हो जाता है। वीरू पाजी ने बताया था कि हारे के बारे में कभी मत सोचो, वो हमें कमजोर बना देती है।”  भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज विवाद पर उमेश यादव ने पहली बार तोड़ी अपनी चुप्पी, ऑस्ट्रेलिया पर लगाए ये आरोप

संदीप ने अंतिम ओवरों का जिक्र करते हुए कहा, ”मैं अंतिम ओवरों में ज्यादा रन बनने से बिल्कुल भी चिंतित नहीं हूं। क्योंकि वो भी मैच का ही एक हिस्सा था। फिलहाल मैं अगले मैच के बारे में योजना बना रहा हूं।”