किंग्स इलेवन मोहाली छोड़ इस स्टेडियम को बना सकती है अपना नया ग्राउंड, कही ये आपका शहर तो नहीं 1

यूपी के क्रिकेट प्रशंसकों के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। अब आने वाले समय में नवाबों के शहर कहे जाने वाले लखनऊ शहर मेें इंडियन प्रीमियर लीग के मैचों का आयोजन किया जा सकता है, जिसकों लेकर आईपीएल की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने अपने होम ग्राउंड मोहाली क्रिकेट स्टेडियम से लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में स्थानांतरण करने के लिए बीसीसीआई से अनुरोध किया है।

किंग्स इलेवन को चाहिए अपना नया होम ग्राउंड

Advertisment
Advertisment

किंग्स इलेवन मोहाली छोड़ इस स्टेडियम को बना सकती है अपना नया ग्राउंड, कही ये आपका शहर तो नहीं 2

आपकों बता दें, आईपीएल की किंग्स इलेवन टीम का होम ग्राउंड अब तक मोहाली क्रिकेट स्टेडियम रहा है, जिसको लेकर अब किंग्स इलेवन के मैनेजमेंट ने अपने होम ग्राउंड के मैदान को बदलने की इच्छा जताई है।

इसके लिए बीसीसीआई के पास अनुरोध भी भेज दिया गया है। अगर सब कुछ तय सीमा के अन्दर ठीक हो जाता है तो आने वाले समय में आप उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में स्थित एकाना स्पोर्ट्स क्रिकेट स्टेडियम में मैच होेते हुए देख सकते हैं।

यूपी के इस स्टेडियम को बनाना चाहती होम ग्राउंड

Advertisment
Advertisment

किंग्स इलेवन मोहाली छोड़ इस स्टेडियम को बना सकती है अपना नया ग्राउंड, कही ये आपका शहर तो नहीं 3

 

 

सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि, किंग्स इलेवन पंजाब टीम के मैनेजमेंट ग्रुप ने हाल की के समय में लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम का दौरा किया है, जहां पर वह इस स्टेडियम की सुविधाओं और मैदान के शानदार क्षेत्र को देखकर पूरी तरह से संतुष्ट नजर आयें.

हालांकि सारा कुछ दारोमदार बीसीसीआई के अन्तिम फैसले पर निर्भर रहता है, कि क्या आने वाले समय में किंग्स इलेवन का होम ग्राउंड एकाना क्रिकेट स्टेडियम बन सकेगा या फिर नहीं।

दो सदस्यीय पैनल ने किया था दौरा

किंग्स इलेवन मोहाली छोड़ इस स्टेडियम को बना सकती है अपना नया ग्राउंड, कही ये आपका शहर तो नहीं 4

आपकों बता दें, इसके पहले आईसीसी द्वारा गठित की गयी दो सदस्यों की पैनल ने लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम का दौरा कर चुकी थी। इन दो सदस्यीय पैनल में भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जवागल श्रींनाथ भी मौजूद थे। जिसने एकाना क्रिकेट स्टेडियम का निरीक्षण कर पूरी जांच रिपोर्ट को आईसीसी के पास भेजेगी। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आईसीसी इसपर क्या फैसला लेती है।

दिलीप ट्राॅफी का भी हो चुका आयोजन

किंग्स इलेवन मोहाली छोड़ इस स्टेडियम को बना सकती है अपना नया ग्राउंड, कही ये आपका शहर तो नहीं 5

गौरतलब है कि, भारत के प्रसिद्ध घरेलू टूर्नामेंटों में से एक माने जाने वाली दिलीप ट्राॅफी के कई मैच यूपी के ग्रीन पार्क के अलावा एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा चुका है। जिसकी वजह से आने वाले समय में इस मैदान पर अर्न्तराष्ट्रीय मैच देखने की उम्मीद बढ़ गयी है।

अगर आईसीसी ने एकाना क्रिकेट स्टेडियम में अर्न्तराष्ट्रीय मैच कराने की हरी झण्डी दे देती है तो आने वाले समय में इस स्टेडियम पर कई बड़े टर्नामेंट का आयोजन देखने को मिल सकता है।