सस्पेंड होने के बाद गुस्से में हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया में खेली एक हजार गेंदें 1

भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल का बैन हटा लिया गया है। दोनों ही खिलाड़ियों ने रियलिटी टॉक शो कॉफ़ी विद करण में उन्होंने महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद दोनों के खेलने पर रोक लगा दी गयी है। इन दोनों के खिलाफ जाँच भी बैठाई गई है, लेकिन उसमें समय लगने की वजह से इन्हें खेलने की अनुमति मिल गयी है।

किरन मोरे ने दिया बयान

सस्पेंड होने के बाद गुस्से में हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया में खेली एक हजार गेंदें 2

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर किरन मोरे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के मेंटर हैं। हार्दिक ने उन्हीं के क्लब से अपने करियर की शुरुआत की थी। हार्दिक के बारे में बात करते हुए उन्होंने इंडिया टुडे से कहा

“वह बेहद प्रतिभाशाली क्रिकेटर रहा है, जो गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग सबकुछ करना चाहता था। मुझे खुशी है कि उसे फिर से क्रिकेट खेलने को मिलेगी। उसने एक गलती की और माफी मांगी। मेरे हिसाब से बातों का गलत मतलब निकाला गया। मैदान पर उसका ट्रैक रिकॉर्ड खराब नहीं रहा है। मैं उन्हें बहुत लंबे समय से जानता हूं। मुझे उनका एक भी क्रिकेट से जुड़ा खराब व्यवहार याद नहीं है।”

हजार गेदें खेली

सस्पेंड होने के बाद गुस्से में हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया में खेली एक हजार गेंदें 3

हार्दिक पांड्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद सस्पेंड किया गया था। उससे पहले उन्होंने भारत के लिए अंतिम मैच एशिया कप में खेला था। जिसके बाद वह चोटिल हो गये थे।

किरन मोरे ने आगे कहा

Advertisment
Advertisment

“जब मैं बड़ौदा में उसके साथ अपनी एकेडमी में काम रहा था तो, मैंने उसे गेंद को बेहद सफाई से हिट करते हुए देखा। मैंने उससे पूछा कि उसने अपना टच कैसे बरकरार रखा। उसने मुझसे कहा, जब मुझे टीम से हटाया गया तो मैंने ऑस्ट्रेलिया में हजारों गेंदों को हिट किया था।”

न्यूजीलैंड खिलाफ तीसरे मैच से उपलब्ध

सस्पेंड होने के बाद गुस्से में हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया में खेली एक हजार गेंदें 4

हार्दिक कल शाम को ही न्यूजीलैंड के लिए निकल गये हैं। भारत अब 28 जनवरी को कीवी टीम के खिलाफ तीसरा वनडे मैच खेलेगा। इस मैच में हिस्सा लेने के लिए वह उपलब्ध रहेंगे। उनके जुड़ने से टीम को मजबूती मिलेगी।

 

अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया, तो प्लीज इसे लाइक करें। अपने दोस्तों तक ये खबर सबसे पहले पहुंचाने के लिए शेयर करें और साथ ही अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं, तो प्लीज कमेंट करें। अगर आपने अब तक हमारा पेज लाइक नहीं किया हैं, तो कृपया अभी लाइक करें, जिससे लेटेस्ट अपडेट हम आपको जल्दी पहुंचा सकें।