भारत के पूर्व विकेटकीपर और पूर्व चयनकर्ता किरण मोरे ने कहा अगर जीतनी है टेस्ट सीरीज तो जल्द करे इन 2 खिलाड़ियों को टीम से बाहर 1
(Photo credit/Getty Images)

भारत-साउथ अफ्रीका के बीच चल रही फ्रीडम सीरीज के दूसरे मैच में भारत के ऊपर काफी दबाव है। उसमे भी सबसे ज्यादा प्रेशर कप्तान विराट कोहली पर है कि वो सेंचूरियन में किस खिलाड़ी को खिलाए जो टीम में एक संतुलन बने। इस पर सभी विशेषज्ञ से लेकर दर्शक और प्रशंसक भी अपनी राय दे रहे है कि टीम में इस खिलाड़ी को रखना चाहिए और इसे नहीं।

धवन और रोहित की जगह अंजिक्य रहाणे और लोकेश राहुल की वापसी जरूरी

Advertisment
Advertisment

भारत के पूर्व विकेटकीपर और पूर्व चयनकर्ता किरण मोरे ने कहा अगर जीतनी है टेस्ट सीरीज तो जल्द करे इन 2 खिलाड़ियों को टीम से बाहर 2

भारत पहला टेस्ट मैच 72 रन से हार चुका है लिहाजा उसे 25 साल पुराना हार सूखा खत्म करना है तो किसी भी हाल में दूसरा मैच जीतना ही पड़ेगा। ऐसे विराट कोहली के ऊपर प्रेशर हैं कि वो टीम में कितने बल्लेबाज और गेंदबाज लेकर उतरे। इस बार भारत के पूर्व क्रिकेटर किरन मोरे ने भी अपनी राय रखी है और कहा कि पिछले साउथ अफ्रीका दौरे पर अजिंक्य रहाणे ही पूरी टीम में एकमात्र प्लेयर था, जिसने मेजबान गेंदबाजों का कुछ देर तक सामना किया था।

उन्होंने जोहान्सबर्ग में 7 और 15, डरबन में 51 * और 96 रन बनाए। दूसरी ओर, रोहित शर्मा ने इसी दौरे पर सिर्फ 14, 6, 0 और 25 रन ही बनाए थे। वहीं लोकेश राहुल ने पिछले साल लगातार सात अर्धशतक जमाये, लेकिन फिर भी टीम मैनेजमेंट का ध्यान उनकी तरफ नहीं गया।

6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाजों के साथ उतरना होगा

Advertisment
Advertisment

भारत के पूर्व विकेटकीपर और पूर्व चयनकर्ता किरण मोरे ने कहा अगर जीतनी है टेस्ट सीरीज तो जल्द करे इन 2 खिलाड़ियों को टीम से बाहर 3

उन्होंने कहा कि भारतीय गेंदबाजों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने दोनों पारियों में विकेट निकाल के दिए। उन्होंने कहा कि मेजबानों को घरेलू पिचों पर आउट करना हमारे गेंदबाजों के लिए बड़ी सफलता है। वहीं उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम के 11 खिलाड़ियों में 6 बल्लेबाज और 5 गेंदबाज को खिलाने की सलाह दी, जिसमें हार्दिक पांड्या को भी उन्होंने जगह दी है। भारत के पूर्व विकेटकीपर किरन मोरे ने कहा कि अजिंक्य रहाणे और लोकेश राहुल को टीम में वापस लाने की सलाह दी है।

बल्लेबाजों को करनी होगी मेहनत

भारत के पूर्व विकेटकीपर और पूर्व चयनकर्ता किरण मोरे ने कहा अगर जीतनी है टेस्ट सीरीज तो जल्द करे इन 2 खिलाड़ियों को टीम से बाहर 4

एक अंग्रेजी अखबार से बात करते हुए किरन मोरे ने कहा कि  गेंदबाज अपना काम बखूबी कर रहे हैं। 20 विकेट अगर आपके गेंदबाज ले रहे हैं तो आपके बल्लेबाजों को रन बनाना चाहिए, ताकि गेंदबाजों की मेहनत बेकार ना जाए।

उन्होंने कहा, कि पिछले मैच में गेंदबाजों ने 20 विकेट निकाल के दिए और भारत को जीत के काफी करीब लाकर खड़ा कर दिया। अब भारत को पूरी तरह जीत की डहलीज तक पहुंचाने का काम बल्लेबाजों का था जो वो नहीं कर पाए। उ

न्होंने पिछले मैच की दूसरी पारी में जो काम जितना कम लक्ष्य भारत को जीत के लिए मिला, उससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।

पूर्व भारतीय चयनकर्ता ने कहा, “हर किसी के पास अपनी शैली है मैदान पर विराट के आक्रामकता टीम के मनोबल को वास्तव में प्रभावित नहीं करता है। इस मामले का तथ्य यह है कि हम शुरुआती टेस्ट हार गए और श्रृंखला जीतने के लिए शेष दो टेस्ट मैचों में और अधिक किरदार दिखाने की जरूरत है। “