हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी पर इस पूर्व चयनकर्ता का क्या है मानना 1

भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और पूर्व मुख्य चयनकर्ता किरण मोरे ने भारत के युवा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की तेज गेंदबाजी को लेकर कहा है कुछ ऐसा जिसे सुनकर हार्दिक पांड्या खुश हुए बगैर नही रहे सकते है.

मोरे के अनुसार,

Advertisment
Advertisment

‘हार्दिक पांड्या इस समय भारतीय टीम के लिए सबसे बढ़िया ऑलराउंडर है और आने वाले समय में वो जरुर टीम इंडिया के लिए अच्छा प्रदर्शन करेंगे.’

किरण मोरे को देश में बेहतर टैलेंट तलाशने के लिए जाना जाता है, क्यूंकि इससे पहले भी वो अन्य खिलाड़ियों को लेकर अपनी भविष्यवाणी कर चुके है और भारतीय टीम को अनेक खिलाड़ी दे चुके है जिन्होंने आगे चलकर देश का नाम काफी ऊँचा किया है. न्यूजीलैंड के विरुद्ध धर्मशाला वनडे में अपना पर्दापण करने वाले गुजरात के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ही मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट निकले थे और पहले ही मैच में ”मैन ऑफ द मैच” के ख़िताब से नवाजे गये थे.

मोरे का मानना है, कि

”जब मैंने हार्दिक को टीम के लिए पहला वनडे खेलते हुए देखा तो मैं उनकी गेंदबाजी का मुरीद हो गया ,क्यूंकि जिस तरह वो अपनी गेंदबाजी में लगातार अपनी गति में परिवर्तन कर रहे थे वो बेहद लाजवाब था.”

मोरे ने कहा, कि

“पांड्या अपनी बल्लेबाज़ी के साथ एक बेहतर गेंदबाज भी है, पांड्या के पास बेहद ही अच्छा टैलेंट है अपनी गेंदबाजी में लगातार बदलाव कर विरोधी टीम के विकेट चटकाने का.”

साथ ही उन्होंने एक वाक्य का भी जिक्र किया-

Advertisment
Advertisment

 “एक फ्रेंडली मैच में हमारे एक गेंदबाज की गैरमौजूदगी में, हार्दिक से बोलिंग की शुरुआत करने को कहा गया. उस मुकाबले में पांड्या ने अद्भुत गेंदबाजी की और उसी मैच के बाद हार्दिक एक परिपक्व गेंदबाज बने.”

 

अपनी बात को आगे बढाते हुए किरण कहते है, कि

”उस दिन मैंने उनके अंदर छुपे एक गेंदबाज के असली जूनून को पहचाना जो कि सच में एक तेज गेंदबाज के अंदर होना चाहिये. तब ही मैंने यह मान लिया था, कि हार्दिक जल्द ही राष्ट्रीय टीम में बतौर ऑलराउंडर चुने जायेगे.”

जब उनसे हार्दिक पांड्या और महान ऑलराउंडर कपील देव से तुलना के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा, कि

”यह सब बाद की बात है, अभी हार्दिक पंड्या का करियर शुरू हुआ है और उनके सामने अभी पूरा भविष्य पड़ा हुआ है. कपिल देव हमारे देश की सबसे शक्तिशाली प्रतिभा है और उन्होंने हमारे देश के लिए क्रिकेट में बहुत कुछ दिया है, उनकी कप्तानी में भारत ने ना सिर्फ विश्व कप जीतता बल्कि उनके वक़्त टीम इंडिया ने कई सुनहरे पल जिए है.”

यही नहीं किरण का मानना है, कि

”सिर्फ एक मैच के आधार पर हम हार्दिक को देश का अगला कपिल देव नही कह सकते. अभी हार्दिक को देश के लिए सभी प्रारूपों में अच्छा खेलते रहना होगा. बाद में ही यह निर्धारित किया जा सकता है, कि क्या हार्दिक में भी वही प्रतिभा और जूनून है, जो एक समय में कपिल देव के पास हुआ करता था देश के लिए.”

 

 

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.