ENG vs IND: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज किटन जेनिंग्स ने कबूतर को नहीं बल्कि इन्हें माना अपने आउट होने का जिम्मेदार 1

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज किटन जेनिंग्स ने मैदान में आए कबूतर की वजह से आउट होने की बात से पूरी तरह से इनकार कर दिया है। इंग्लैंड के इस युवा सलामी बल्लेबाज ने साफ माना है कि आउट होने के पीछे कबूतर को दूर करने से ध्यान भटकना नहीं है।

ENG vs IND: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज किटन जेनिंग्स ने कबूतर को नहीं बल्कि इन्हें माना अपने आउट होने का जिम्मेदार 2
PC_GETTY IMAGES

मैदान में आया कबूतर, किटन जेनिंग्स ने की हटाने की कोशिश

Advertisment
Advertisment

बर्मिंघम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन जब जो रूट और किटन जेनिंग्स बल्लेबाजी कर रहे थे, तो मैदान में एक कबूतर उड़ते हुए आ गया। इस दौरान कबूतर बड़े ही अड़ियल निकला तो मैदान में पिच के बिल्कुल नजदीक आ जाने के बाद हट ही नहीं रहा था।

ENG vs IND: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज किटन जेनिंग्स ने कबूतर को नहीं बल्कि इन्हें माना अपने आउट होने का जिम्मेदार 3
PC_GETTY IMAGES

बड़ी कोशिश के बाद कबूतर मैदान से बाहर निकला

कबूतर को हटाने की कोशिश अंपायर अलीम डार नें अपनी ओर से की लेकिन उनके द्वारा भी कबूतर वहां से नहीं हिला। ऐसे में किटन जेनिंग्स कबूतर के पास पहुंचे और काफी देर तक अपने बल्ले से कबूतर को हटाने की कोशिश की। आखिर बड़ी कोशिश के बाद कबूतर वहां से चला गया।

ENG vs IND: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज किटन जेनिंग्स ने कबूतर को नहीं बल्कि इन्हें माना अपने आउट होने का जिम्मेदार 4
PC_GETTY IMAGES

कबूतर के जाते ही अगली ही गेंद पर जेनिंग्स हुए बोल्ड

Advertisment
Advertisment

कबूतर को मैदान से बाहर करने के बाद किटन जेनिंग्स एक बार फिर से 42 के स्कोर पर मोहम्मद शमी का सामना करने के लिए तैयार हुए लेकिन अगली ही गेंद 26 साल के युवा बल्लेबाज के बल्ले का किनारा लेकर ये गेंद लुढ़कर धीरे से विकेट से बेल्स को उड़ा ले गई। इस तरह से बहुत की दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से किटन की पारी का अंत हो गया।

जेनिंग्स नहीं मानते कबूतर को आउट होने की वजह

कई लोगों को मानना है कि कबूतर की वजह से उनका ध्यान भटक गया। और इसी कारण से अगली ही गेंद पर आउट हुए लेकिन किटन जेनिंग्स इस बात से इनकार करते हैं।

उन्होंने कहा कि

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजो ंके पास भाग्य उनके फेवर में रहता है, लेकिन ये वो तरीका है जो अपने हाथ में नहीं होता है। मैंने यहां पर स्पष्ट रूप से एक गलती कर दी। मैं गेंद को मिसजज कर दिया और इससे वो मेरे स्टंप को लकर खत्म कर दिया।”

ENG vs IND: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज किटन जेनिंग्स ने कबूतर को नहीं बल्कि इन्हें माना अपने आउट होने का जिम्मेदार 5
PC_GETTY IMAGES

कबूतर को लेकर हो रहा है बहुत हू-हा

उन्होंने कहा कि

तीस ओवर पहले लोग ऊपर बैठे थे, जो गेंदबाज की भुजा के साथ हिल रहे थे। तो आप कह सकते हैं कि उससे मुझे भी परेशानी हुई। इससे आप फिर से ध्यान देते हैं। आप हर गेंद के बीच अपनी प्रक्रिया के साथ जाते हैं। मैं ये नहीं कहूंगा कि ये मुझे पूरी तरह से विचलित कर लेती है। मुझे लगता है कि आउट होने से ठिक पहले ये हुआ तो कबूतर को लेकर बहुत हू-हा हो रहा है।”

ENG vs IND: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज किटन जेनिंग्स ने कबूतर को नहीं बल्कि इन्हें माना अपने आउट होने का जिम्मेदार 6
PC_GETTY IMAGES

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आए तो प्लीज इसे लाइक और शेयर करें।