Kiwi-captain-praising-Surya-and-Pandya-after-the-defeat-of-the-2nd-match-of-IND-vs-NZ-series

IND vs NZ : भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा मुकाबला आज लखनऊ में खेला जा रहा है। भारत की कमान थी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों में,  न्यूज़ीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया जो कि गलत साबित हुआ।

न्यूज़ीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी 20 ओवरों में मात्र 99 रन ही बना पाई। चेस करने उतरी भारतीय टीम के लिए भी इस पिच पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था। सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की बदौलत भारत ने मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया।

Advertisment
Advertisment

हार के बाद पिच को लेके अजीब बात कह गए न्यूज़ीलैंड के कप्तान

IND vs NZ: टर्निंग पिच पर मिली शिकस्त से बौखलाए मिचेल सेंटनर, इन्हें ठहराया हार का पूरा जिम्मेदार 1

100 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। शुरुआती बल्लेबाजों में से कोई भी क्रीज पर टिक के बल्लेबाजी नहीं कर सका। सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पाँडया ने अंत में समझदारी से बल्लेबाजी की जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने IND vs NZ सीरीज का ये दूसरा मैच 6 विकेट से जीत के IND vs NZ सीरीज 1-1 की बराबरी पर ला दी।

हार के बाद कीवी कप्तान मिचेल सेंटनर ने कहा,“यह क्रिकेट का शानदार खेल था। इसे इतना करीब लाने के लिए गेंदबाजों का शानदार प्रयास था। अगर हमें 10 या 15 अतिरिक्त मिल जाते तो अंतर हो सकता था।” 

भारतीय कप्तान हार्दिक और सूर्या की बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए न्यूज़ीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने कहा, “भारत को जिताने के लिए सूर्या और हार्दिक ने दिमाग को शांत रखके बल्लेबाजी की। हमने स्पिन के 16 या 17 ओवर फेंके, निश्चित रूप से कुछ अलग है। उछाल के साथ, यह चुनौतीपूर्ण पिच था। आप निश्चित नहीं हैं कि एक अच्छा योग क्या होता है। 120 एक अच्छा स्कोर हो सकता था। अगर हम स्ट्राइक रोटेट करते और सिंगल-डबल पर ध्यान देते तो मैच का नतीजा अलग हो सकता था।”

Advertisment
Advertisment

मिचेल सेंटनर ने अपने बयान से कहीं ना कहीं अपने बल्लेबाजों को हार का जिम्मेदार ठहराया हैं, क्योंकि उनके बल्लेबाज इस पिच पर टिककर नहीं खेल पाए थे।

IND vs NZ दूसरे मैच का क्या रहा लेखा जोखा

टॉस जीत के पहलए बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिकता नजर नहीं आया। न्यूज़ीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा 20 रन कप्तान मिचेल सेंटनर ने बनाए। उनके अलावा और कोई बल्लेबाज 15 रन भी नहीं बना सका। न्यूज़ीलैंड ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 99 रन बनाए।

जवाब में चेस करने उतरी भारतीय टीम शुरू में थोड़ी लड़खड़ाती जरूर दिखी। पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी, कीवी गेंदबाजों ने भी सटीक गेंदबाजी की और मैच को आखिरी ओवर तक ले गए। आखिरी ओवर की पाँचवी गेंद पर पर सूर्यकुमार यादव ने चौका जड़ के भारत को जीत दिला दी।

 

Neelesh Ojha

Failed cricketer turned writer.