किवी कप्तान विलियम्सन से इस मामले में हारे आईपीएल में हैदराबाद के कप्तान 1

जी हा वर्त्तमान मैं जिस धुरन्दर बल्लेबाज से दुनिया के सभी बॉलर खौफ खाते है. वो ऑस्टेलियाई ओपनर व आईपीएल मैं  हैदराबाद टीम के कप्तान डेविड वार्नर किवी कप्तान व अपने टीम के खिलाड़ी केन विलियम्सन से डार्ट्स के गेम मैं हार गए, घटना उस समय की है, जब हैदराबाद की टीम बारिश के कारण अपनी प्रेक्टिस नहीं कर पाई तब घर के अन्दर ही डेविड  वार्नर  व केन विलियम्सन ने डार्ट्स का खेल शुरु कर दिया मगर इस खेल में केन विलियम्सन ने डेविड  वार्नर को चारो खाने चित कर दिया.

अपनी इस जीत के बाद केन विलियम्सन बहुत खुश नजर आये. उन्होंने कहा वार्नर को किसी भी चीज मैं हराना एक बहुत बड़ा काम है, मैं इस पल को कभी नहीं भूल सकता.  IPL 10: SRH vs GL: मैच रिकार्ड्स: सनराइजर्स की जीत में वार्नर ने बनाये एक नहीं, बल्कि अनगिनत रिकार्ड्स

Advertisment
Advertisment

वैसे इस बात से पता चलता है, कि सन राइजर्स हैदराबाद की टीम का माहौल कितना शानदार है, जो मैदान मैं भी नजर आ रहा है हैदराबाद ने अपने दोनों ही मैच एक चैंपियन टीम की तरह ही जीते है .उन्हें रोक पाना किसी भी टीम के लिए बहुत मुश्किल नजर आ रहा है उसके सभी खिलाड़ी जबरदस्त फॉर्म मैं  नजर आ रहे है

वो दोनों ही विभागों मैं  एक बैलेंस टीम नजर आ रही है . जहा उसके पास बोलिंग मैं भुवनेश्वर कुमार ,आशीष  नेहरा व अफगानिस्तान के लेग ब्रेक स्पिनर राशिद खान अपनी बोलिंग से धूम मचा रहे है वही उसके पास बल्लेबाज कप्तान डेविड वार्नर ,युवराज सिंह,मोसिस हेनरिक्स अपनी बल्लेबाजी से धूम मचा रहे है.  धर्मशाला टेस्ट जीतते ही क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लेगी ऑस्ट्रेलिया

अभी तक तो  केन विलियम्सन को मैदान मैं  खेलने का मौका मिला नहीं है मगर वो अपना अनुभव अपनी टीम के साथ बाटते नजर आ रहे है वो खुद ही मैदान मैं  अपने साथी खिलाड़ियों को पानी पिलाते नजर भी आ रहे है ये सब  उनका इस खेल के प्रति उनके प्यार को दर्शाता है वो आईपीएल मैं 8 मैच ही खेल पाए है जिसमे उन्होंने 22.14  औसत से  155 रन बनाए है .


vineetarya

cricket is my first and last love, I know cricket only cricket, I love watching cricket because cricket is my passion and my passion is my work my favourite player Mike Hussey and Kl Rahul