वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किवी टीम का हुआ ऐलान, दिखेंगे ये दो बड़े बदलाव 1
Cricket - England v New Zealand - Investec Test Series First Test - Lord's - 18/5/13 New Zealand's Neil Wagner (2nd R) celebrates with team mates after bowling out England's Nick Compton (not pictured) Mandatory Credit: Action Images / Andrew Boyers Livepic

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैण्ड टीम का ऐलान किया जा चुका है,जिसमें 12 सदस्यीय टीम की घोषणा पहले टेस्ट मैच के लिए की गयी।

गौरतलब है कि मेहमान वेस्टइंडीज टीम की मेजबानी न्यूजीलैण्ड टीम करेगा,जहां पर वेस्टइंडीज टीम को 2 टेस्ट मैच,3 एकदिवसीय मैच और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है,जिसका शुरूआत 1 दिसम्बर से होगी।

Advertisment
Advertisment

वाॅटलिंग की जगह यह दिग्गज मारेगा इन्ट्री

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किवी टीम का हुआ ऐलान, दिखेंगे ये दो बड़े बदलाव 2

किवी टीम के चयनकर्ताओं ने चोटिल हो चुके विकेटकीपर-बल्लेबाज बीजे वाॅटलिंग को इस टेस्ट सीरीज में आराम दिया है और उनकी जगह टाॅम ब्लंडेल को टीम में जगह दी है। आपको बता दें, वाॅटलिंग की चोटिल होने के बाद फिटनेस को लेकर लगातार संशय बने हुए थे और उनका वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलना पहले से ही संदिग्ध माना जा रहा था,ऐसे में टाॅम ब्लंडेल के पास इस सीरीज में शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाने का सुनहरा अवसर है।

वेस्टइंडीज के खिलाफ मचायेंगे यह खिलाड़ी धमाल

Advertisment
Advertisment

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किवी टीम का हुआ ऐलान, दिखेंगे ये दो बड़े बदलाव 3

अगर किवी बल्लेबाजी की बात किया जाए इसमें राॅस टेलर और टाॅम लैथम को तरजीह दी गयी है। इसके अलावा हरफनमौला खिलाड़ी काॅलिन डी ग्रैंडहोम को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में शामिल किया गया है।
वहीं गेंदबाजी एरिया में ट्रैट बोल्ट, टिम साउदी, मैट हेनरी और नील वैगनर जैसे दिग्गज तेज गेंदबाजों को शामिल किया गया है।

लोकी को रखा गया बतौर बैकअप 

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किवी टीम का हुआ ऐलान, दिखेंगे ये दो बड़े बदलाव 4

इसके अलावा टिम साउदी के बैकअप के तौर पर लोकी फर्ग्युसन को तरजीह दी गयी है। लोकी ने अपने अर्न्तराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में 7 वनडे और एकमात्र टी20 मैच खेले हैं। इसके साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ खेले गए अभ्यास मैच के दौरान शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटकर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को पवेलियन का रूख करा दिया।

बीच सीरीज छोड़कर जाना पड़ सकता है बाहर

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए किवी टीम का हुआ ऐलान, दिखेंगे ये दो बड़े बदलाव 5

आपको बता दें, किवी प्लेयर टिम साउदी की वाइफ बहुत जल्द ही बच्चे को जन्म देने वाली है, ऐसे में उनका बीच सीरीज में भी जाना हो सकता है। अगर ऐसी कोई स्थिती न्यूजीलैण्ड टीम के लिए आती है तो उनकी जगह लोकी फर्ग्युसन को टीम में शामिल किया जा सकता है।

ये रही 12 सदस्यीय किवी की टीम

“केन विलियमसन (कप्तान), जीत रावल, टाॅम लैथम, राॅस टेलर, हेनरी निकोलस, मिचेल सैंटनर, टाॅम ब्लेंडर (विकेटकीपर), काॅलिन डी ग्रैंडहोम, ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, मैट हेनरी नील वैगनर, लोकी फर्ग्युसन”