IPL 2020: कोलकाता नाइट राइडर्स के तीन खिलाड़ी जिनके दम पर चैंपियन बन सकती है किंग खान की टीम 1

आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स खिताबी जीत दर्ज करने की दावेदारी पेश करेगी. फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में मौजूदा वक्त में विश्व स्तरीय ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 15 करोड़ 50 लाख रुपये की कीमत में खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है.

पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और वह प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी. मगर अब आगामी सीजन में खिताबी जीत दर्ज करने के इरादे से लीग में एंट्री करेगी. मौजूदा वक्त में टीम के पास एक नहीं बल्कि कई मैच विनर खिलाड़ी हैं.

Advertisment
Advertisment

तो आइए इस आर्टिकल में आपको केकेआर के उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जो अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर शाहरुख खान की केकेआर को 5 साल बाद खिताबी जीत दर्ज कराने में अहम भूमिका निभा सकते हैं.

    कोलकाता नाइट राइडर्स के 3 खिलाड़ी जिता सकते हैं खिताब

1- पैट कमिंस

कोलकाता नाइट राइडर्स

कोलकाता नाइट राइजर्स ने आईपीएल 2020 ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 15 करोड़ 50 लाख की कीमत मेें खरीदकर अपनी टीम में शामिल कर लिया. तेज गेंदबाज ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2014 में कोलकाता स्थित फ्रेंचाइजी के साथ ही की थी.

इसके बाद तेज गेंदबाज को 2017 में दिल्ली ने खरीद लिया. मगर कमिंस एक बार फिर कोलकाता में शामिल हो गए हैं. अब यदि कमिंस के फॉर्म की बात करें, तो तेज गेंदबाज अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ स्तर पर है. तीनों फॉर्मेट्स में ऑस्टेलिया के लिए मैच जिताऊ गेंदबाजी कर वह अपनी राष्ट्रीय टीम को मैच जिताने में माहिर हैं.

Advertisment
Advertisment

ऐसे में केकेआर के लिए भी ये खिलाड़ी मैच विनर साबित हो सकता है. क्योंकि कोलकाता के घरेलू ईडन गार्डन्स के मैदान पर तेज गेंदबाज की मददगार होगी और पैट कमिंस डैथ ओवर में अपनी सटीक गेंदबाजी के दम पर विकेट निकालकर मैच को केकेआर की झोली में डाल सकते हैं.