आईपीएल 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने काफी अच्छी कप्तानी करते हुए अपनी टीम को दूसरे क्वालिफायर तक लेकर गए। दिनेश कार्तिक की कप्तानी में देखा गया कि वो भी धोनी की ही तरह एकदम कूल रहते हैं। वो विकेट के पीछे से गेंदबाजों को सलाह देते रहते हैं। युवा गेंदबाजों के साथ भी वो पूरे मैच के दौरान बातचीत करते रहते हैं।
शांत कार्तिक का टूटा सब्र

Photo by: Prashant Bhoot / IPL/ SPORTZPICS
हालांकि कार्तिक एकदम शांत इंसान है लेकिन दूसरे क्वालिफायर के प्रेशर वाले मैच में कार्तिक भी अपना सब्र कुछ पल के लिए खो बैठे और अपने टीम के एक युवा खिलाड़ी प्रसिद्ध कृष्णा को अपशब्द कह गए। दरअसल, सनराइजर्स के पारी के आठवें ओवर में कुलदीप यादव ने केन विलियम्सन और शिखर धवन को आउट करके हैदराबाद को प्रेशर में डाला। उसके अगले ओवर में शाकिब-उल-हसन ने एक गेंद पर हल्के हाथ से खेलकर सिंगल लेने चाहा।
कार्तिक ने प्रसिद्ध को कह अपशब्द

तभी प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंद नॉन स्ट्राइकर इंड पर फेंकी, जबकि शाकिब आसानी से क्रिज पर पहुंच चुके थे। ऐसे में प्रसिद्ध का थ्रो सीधा चला गया और शाकिब ने एक एक्सट्रा रन ले लिया। इस गलत थ्रो के बाद कप्तान दिनेश कार्तिक गुस्सा हो गए। उन्होंने गुस्से में प्रसिद्ध को कुछ अपशब्द कह दिए जो स्टंप के माइक में रिकॉर्ड हो गए।
आपको बता दें कि गाली या अपशब्द कहने का सिलसिला इस साल आईपीएल के पूरे सीजन में चला है। खासतौर पर भारत के युवा खिलाड़ी ज्यादा अपशब्दों का प्रयोग करते आए हैं।

आईपीएल से बाहर हो गई केकेआर

हालांकि इसके बाद कोलकाता ने विकेट चटकाने का सिलसिला जारी रखा। जिसके बाद आखिरी के दो ओवरों में राशिद के 10 गेंदों में 34 रन की बदौलत सनराइजर्स की टीम 174 रन बना पाई। जिसके जबाव में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 160 रन ही बना पाई और 14 रनों से मैच हारकर आईपीएल 2018 से बाहर हो गई।