हैदराबाद को हराने के बाद गौतम गंभीर ने युवराज सिंह और हैदराबाद की टीम को दिया खास संदेश 1

आईपीएल के पिछले साल की चैंपिंयन टीम सनराईजर्स हैदराबाद को बुधवार रात कोलकाता नाइट राईडर्स के खिलाफ बारिश से प्रभावित प्लेऑफ चरण के एलिमिनेटर मैच में 7 विकेट की हार के साथ ही इस आईपीएल से बाहर होना पड़ा है। बैंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस आईपीएल की दो सबसे संतुलित टीमें कोलकाता नाइट राईडर्स और सनराईजर्स हैदराबाद की टीमें करो या मरो के मुकाबले में आमनें-सामनें थी। इस मैच में केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतने के साथ ही बारिश की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए गेंदबाजी का फैसला कर लिया।

केकेआर की गेंदबाजी के सामनें कुंद पर सनराईजर्स के बल्लेबाज 

Advertisment
Advertisment

डिफेंडिंग चैंपिंयन सनराईजर्स हैदराबाद ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी शुरू की। आक्रमक बल्लेबाज कप्तान डेविड वार्नर और शिखर धवन की केकेआर के गेंदबाजी की सटीक लाइन-लैंथ के सामनें कड़ी परीक्षा होने लगी। शिखर धवन तो कुछ खास नहीं कर पाए लेकिन जैसे-तैसे डेविड वार्नर पारी को आगे ले जा रहे थे। डेविड वार्नर और केन विलियम्सन इस पिच पर  खुल कर अपने शॉट्स को खेल नहीं पा रहे थे। ऐसे में इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास नहीं कर पाया और 20 ओवर में 128 रन ही बना सके।SRH vs KKR: गौतम गंभीर ने बतौर कप्तान बनाया एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे बनाने में धोनी रहे आज तक नाकाम

बारिश ने डाला खलल, केकेआर को मिला 6 ओवर में 48 रन का लक्ष्य

सनराईजर्स हैदराबाद के द्वारा दिए गए आसान लक्ष्य के बाद तुरंत केकेआर के मंसूबों पर इंद्र देवता पारी फेरते नजर आए। ऐसे में महत्वपूर्ण मुकाबले को देखकर 2.30 घंटे बाद मैच को फिर से शुरू किया गया। ऐसे डकवर्थ लुईस नियम के अनुसार कोलकाता को ये मैच जीतने के लिए 6 ओवर में 48 रन का लक्ष्य दिया गया। बल्लेबाजी के लिए उतरी केकेआर की टीम को महज 12 रनों पर तीन झटके लग गए और मैच में एक मोड़ आता दिखाई दिया। लेकिन इसके बाद कप्तान गौतम गंभीर की सूझ-बुझ से केकेआर फिर कोई नुकसान नहीं होने दिया और आसानी के साथ 5.2 ओवर में मैच को 7 विकेट से जीतकर क्वालीफायर दो में मुंबई से टक्कर लेने का टिकट कटा लिया।

मैच जीतने के बाद गंभीर ने सनराईजर्स के लिए दिया भावनात्मक संदेश

Advertisment
Advertisment

इस मैच में 19 गेंदों में 32 रन की कप्तानी पारी खेलने वाले कोलकाता नाइट राईडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने सनराईजर्स हैदराबाद की हार को लेकर एक भावनात्मक ट्वीट किया। गंभीर ने अपने इस ट्वीट में लिखा कि इस जीत से संतोष मिल रहा है, लेकिन मेरा दिल पूरी तरह सनराईजर्स की तरफ जाता है। हारना वास्तव में एक बड़ा नुकसान होता है। आप एक विजेता टीम हो जिसमें वीवीएस लक्ष्मण, युवराज और डेविड वार्नर जैसे बड़े दिग्गज मौजुद है।

वीवीएस लक्ष्मण ने दिया गौतम गंभीर के ट्वीट का जवाब

सनराईजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने गौतम गंभीर के इस ट्वीट को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। लक्ष्मण ने ट्वीट में लिखा कि धन्यवाद गौतम गंभीर, आपको भविष्य के मैच के लिए शुभकामनाएंविराट कोहली या गौतम गंभीर नहीं बल्कि इन दो भारतीय क्रिकेटर की दीवानी है केकेआर की को ओनर जूही चावला