आईपीएल 2020

इंडियन प्रीमियर लीग 2020 का इंतजार अब खत्म ही होने वाला है. अपकमिंग सीजन के लिए पूरा शेड्यूल भी रिलीज हो चुका है. जिसमें सामने आया है कि 29 मार्च को मुंबई इंडियंस-चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मैच के साथ आईपीएल के 13वें सीजन का आगाज होगा.

किंग्स इलेवन पंजाब को छोड़कर किसी भी फ्रेंचाइजी ने कप्तानी में बदलाव नहीं किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो फ्रेंचाइजी की कमान दिनेश कार्तिक के हाथ में ही रहेगी. लेकिन कार्तिक लगातार घरेलू क्रिकेट में अपनी तमिलनाडु की कप्तानी करते हुए मैदान पर बने हुए हैं.

Advertisment
Advertisment

ऐसे में संभव है कि फ्रेंचाइजी खिलाड़ी को आईपीएल के बीच में कुछ मैचों में आराम दे दे. अब यदि आपके मन में सवाल उठता है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक की गैरमौजूदगी में कप्तानी किसे सौंपी जा सकती है?

तो आइए इस आर्टिकल में आपको केकेआर के उन 5 खिलाड़ियों के नाम बताते हैं जिन्हें दिनेश कार्तिक की जगह आईपीएल-13 में कप्तानी सौंपी जा सकती है.

दिनेश कार्तिक की गैरमौजूदगी में ये 5 खिलाड़ी कर सकते हैं केकेआर की कप्तानी

1- इयोन मोर्गन

इयोन मॉर्गन

दिनेश कार्तिक की गैरमौजूदगी में केकेआर के पास विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन का विकल्प भी मौजूद है. असल में इंग्लैंड को पहला आईसीसी विश्व कप जिताने वाले इयोन मोर्गन ने 2020 आईपीएल ऑक्शन में अपना नाम 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ ड्राफ्ट किया था.

Advertisment
Advertisment

मोर्गन पर कई फ्रेंचाइजियों ने दांव लगाए लेकिन आखिर में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 5 करोड़ 25 लाख में खरीदकर इयोन मोर्गन को अपनी टीम में शामिल कर लिया. मोर्गन की कप्तानी के गुण तो सभी देख चुके हैं.

अब फ्रेंचाइजी के पास इयोन मोर्गन के रूप में एक अच्छा व सुलझी हुई पारी खेलने वाला अनुभवी मध्य क्रम बल्लेबाज मौजूद है. ऐसे में यदि फ्रेंचाइजी दिनेश कार्तिक की गैरमौजूदगी में दूसरे खिलाड़ी को कमान सौंपना चाहे तो मोर्गन इसके लिए बेस्ट ऑप्शन होंगे.