घर से दूर नए घर में घुल मिल गए है केकेआर के ये स्टार बल्लेबाज़ 1

वेस्टइंडीज क्रिकेट की के वर्तमान टीम में डैरेन ब्रावो सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं। डेरैन ब्रावो की बल्लाबाजी तकनीक महान बल्लेबाज ब्रायन लारा से मिलती-जुलती है। डैरेन ब्रावो की बल्लेबाजी तकनीक के साथ-साथ उनका चेहरा भी कहीं ना कहीं ब्रायन लारा से मिलता है।  वैसे आपको बता दें कि ब्रावो बंधु के पिता और ब्रायन लारा के पिता आपस में भाई हैं तो ऐसे में लारा और ब्रावो बंधु चचेरे भाई हैं।

डैरेन ब्रावो 2012 के आईपीएल में आईपीएल की इतिहास बन चुकी टीम डेक्कन चार्जर्स का हिस्सा थे। इसके बाद डैरेन ब्रावो को इस आईपीएल में कोलकाता नाइट राईडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। डैरेन ब्रावो को केकेआर की टीम ने इस आईपीएल में अब तक खेलने का मौका नहीं दिया हैं लेकिन सीनियर ब्रावो को इस आईपीएल में खेलने के मौके का पूरा भरोसा है।विडियो- जो काम धोनी और विराट एक भी बार नहीं कर सके वो ब्रावो एक बार फिर करने को हुए तैयार

Advertisment
Advertisment

डैरेन ब्रावो ने शुक्रवार को गुजरात लॉयंस के खिलाफ होने वाले मैच से पहले इस आईपीएल में खेलने की पूरी संभावना व्यक्त की। डैरेन ब्रावो ने गुरूवार को द टेलीग्राफ को दिए एक इंटरव्यू में कहा, कि “किसी भी दूसरे क्रिकेटरों की तरह मैं भी इस आईपीएल में खेलना चाहता हूं और मुझे पूरी उम्मीद हैं कि मेरे लिए ये मौका जरूर आएगा।”

साथ ही ब्रावो ने आईपीएल में इस वातावरण की तारीफ करते हुए कहा, कि “ईमानदारी से कहूं तो यहां मुझे घर से दूर घर जैसा ही महसूस हो रहा है। यहां हम सभी खिलाड़ियों के साथ आपस में घुल मिल गए हैं। वैसे भी जहां तक ऑनर की बात हैं, त्रिनबागो नाइट राई़डर्स के मालिक भी शाहरूख खान ही हैं।”त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए सुनील नरेन और पोलार्ड की टीम में वापसी, गेल और ब्रावो को नहीं मिली जगह

साथ ही ब्रावो ने कहा, कि “आईपीएल ने दुनिया के लगभग सभी बड़े खिलाड़ियों को आकर्षित किया है। इसमें सभी बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं, ऐसे में ये एक महान टूर्नामेंट है। ऐसा लगता हैं, कि प्रशंसक आईपीएल का मैच हर जगह बड़ी संख्या में देखते हैं जिससे आईपीएल को नए स्वाद से जोड़ दिया है।”