आईपीएल में भी कैरेबियन प्रीमियर लीग के लुक में नज़र आएगी कोलकाता की नाइट राइडर्स 1

आईपीएल प्रतियोगता सिर्फ क्रिकेटरों के लिए के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म नहीं होता है, जहाँ से वह अपने खेल से सभी को प्रभावित कर सके और विश्व क्रिकेट में अपना नाम कर सके लेकिन इन पर इतना पैसे लगाने वाली इनकी टीम भी इस खेल को अपने व्यापार को देखती है.केकेआर ने सौरव गांगुली की मदद से खोजा इस साल के आईपीएल का मिस्ट्री गेंदबाज़

आईपीएल की सभी टीम के मालिक अपनी टीम के अच्छे प्रदर्शन पर काफी निर्भर करते है क्योंकि उन्होंने उनपर पैसा लगाया होता है और यदि उनकी टीम अच्छा खेलेगी तो इससे उनके बिसनेस पर भी असर पड़ेगा और उनको लाभ होगा और आईपीएल में उनका लाभ उनकी टीम पर निर्भर करता है.

Advertisment
Advertisment

पिछले 2 साल से नुकसान में चल रही कोलकाता नाईट राइडर्स के सीइओ वेंकी मैसूर ने शुक्रवार की शाम को कहा कि “उनकी टीम अब स्वतंत्र रूप से सक्षम हो गयी है और टीम के मालिक सुपरस्टार शाहरुख खान भी बहुत खुश है, हमने अपने सारे नुकसान कवर कर लिए है अब हम फायेदे में है.”

मैसूर ने आगे कहा कि “अब हमे अपनी इस स्थिति को लगातार सुधारते हुए आगे बढ़ना है और जिस प्रकार हमने कैरीबियन प्रीमियर लीग में किया था, उसी तरह हमने इस बार अपनी दोनों टीमों के जर्सी के रंग समान कर दिये है.” केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ियों की सूचि, पहले नंबर पर चौकाने वाला नाम

केकेआर ने इस बार आईपीएल में अपनी टीम की प्रेक्टिस जर्सी को अपनी सीपीएल टीम की तरह ही रखा है और इस बार टीम की मैच जर्सी भी पर्पल कलर की होगी जैसी उनकी सीपीएल टीम की है.

केकेआर ने 2014-15 के आईपीएल में जिसका डेटा हमारे पास है, हमने अपनी आय में 30 प्रतिशत की वृधि की थी, जो हमारे लाभ को 54 प्रतिशत तक ले कर गयी थी और उस वर्ष हमने आधे से अधिक मैच यूएइ में खेला था और इस बार भी हमे हमारी टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है.आईपीएल के दसवें सत्र से ठीक पहले बड़ी मुश्किल में फंसी केकेआर, टीम के मालिक को कारण बताओ नोटिस जारी

Advertisment
Advertisment