आज का मैच कोलकाता और दिल्ली के बिच खेला गया. कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुये पठान और बोथा की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत 7 विकेट खोकर 171 रन बनाई, जिसे दिल्ली अंतिम ओवर तक हासिल नहीं कर पाई. दिल्ली को 13 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

कोलकाता की शुरुआत हमेशा की तरह कप्तान गम्भीर और विकेट कीपर बल्लेबाज उथप्पा ने किया,दोनों ने पहले विकेट के लिए शानदार 38 रनों की साझेदारी निभाई, इस साझेदारी का अंत जहीर खान ने गम्भीर को आउट करके किया, आउट होने से पहले गम्भीर ने 12 रन जोड़े. उसके बाद आये नये बल्लेबाज मनीष पाण्डेय और उथप्पा ने अभी 25 रन ही जोड़े थे, कि उथप्पा को मिश्रा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया, उथप्पा ने 32 रन बनाये, मनीष पाण्डेय अपनी पारी को बड़ी पारी में बदलते उसके पहले ही युवराज ने उन्हें बोल्ड कर दिया, चावला भी कुछ खास न कर सके, और सिर्फ 22 रन बनाकर मोर्कल के शिकार बने, रसेल और सूर्यकुमार यादव कुछ खास न कर सके, और क्रमशः 5 एवं 7 रन बनाकर आउट हुये.

Advertisment
Advertisment

लेकिन युसूफ पठान की 24 गेंदों में खेली गयी 42 रनो की पारी खेली, तो बोथा ने मात्र 5 गेंदों में 4 चौक्को की मदद से 17 रनों की पारी खेली, जिसकी बदौलत कोलकाता ने दिल्ली के सामने निर्धारित 20 ओवर में 172 रनों का लक्ष्य रखा.

दिल्ली की तरफ से इमरान ताहिर ने 4 ओवर में 46 रन देकर सबसे अधिक 2 विकेट लिए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत तो काफी शानदार थी, दिल्ली की पारी की शुरुआत मनोज तिवारी और श्रेयस लेयर ने किया, दोनों ने पहले विकेट के लिए 59 गेंदों में 63 रनों की साझेदारी निभाई, इस साझेदारी का अंत चावला ने तिवारी को सूर्यकुमार के हाथो कैच करा कर किया, तिवारी ने 25 रन बनाये, कुछ देर बाद लेयर भी 40 के निजी स्कोर पर हॉग के शिकार बने, कप्तान डूमनी और जाधव पारी को आगे बढ़ाते की चावला ने जाधव को भी 10 के निजी स्कोर पर बोथा के हाथो कैच करा दिया, युवराज आज फिर 0 पर आउट हुये.

अब दिल्ली की कमान कप्तान डूमनी और आलराउंडर श्रीलंकाई कप्तान मैथ्यूज ने अपने हाथो में लिया, दोनों ने 5 वें विकेट के लिए अभी सिर्फ 15 रन ही जोड़े थे, कि डूमनी को भी चावला उमेश यादव के हाथो कैच करा दिया.

Advertisment
Advertisment

जब डूमनी आउट हुये उस समय दिल्ली को 27 गेंदों में 61 रनों की आवश्यकता थी, और क्रीज पर मैथ्यूज के साथ सौरभ तिवारी मौजूद थे, लेकिन अभी मैथ्यूज 22 रन ही बना पाए थे, और धीरे-धीरे दिल्ली को जीत की तरफ ले जा रहे थे, कि रसेल ने उन्हें बोल्ड कर दिया, तिवारी ने मोर्कल के साथ पूरी कोशिश की लेकिन वो दिल्ली को हार से न बचा सके.

 

संछिप्त स्कोरकार्ड:

कोलकाता: 171/7, 20 ओवर में (पठान 42, उथप्पा 32, ताहिर 4-46-2)

दिल्ली: 158/6, 20 ओवर में (लेयर 40, डूमनी 25, चावला 4-32-4)

परिणाम: कोलकाता 13 रनों से विजयी.