आईपीएल 2020

आईपीएल 2020 का पांचवां मुकाबला शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स व मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा 23 सितंबर को अबु धाबी के मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में वैसे तो मुंबई इंडियंस का पड़ला भारी लग रहा है। लेकिन चलिए मैच शुरु होने से पहले आपको केकेआर व मुंबई की टीम की ओपनिंग जोड़ी के बारे में बताते हैं।

रोहित शर्मा-क्विंटन डी कॉक ही करेंगे पारी का आगाज

आईपीएल 2020

Advertisment
Advertisment

आईपीएल 2020 का पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेला। उस मैच में मुंबई की टीम की तरफ से रोहित शर्मा व क्विंटन डी कॉक ने ओपनिंग की। लेकिन दोनों ही खिलाड़ी क्रमश: 12 व 33 रन बनाए। अब दूसरे मैच में भी ओपनिंग के लिए रोहित और डी कॉक ही मैदान पर उतरेंगे।

टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ही मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि वह रोहित शर्मा-क्विंटन डी कॉक वाली ओपनिंग जोड़ी के साथ बिल्कुल भी छेड़छाड़ नहीं करेंगे।

सुनील नरेन-शुभमन गिल कर सकते हैं ओपनिंग

आईपीएल 2020

आईपीएल 2020 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अपना पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस के साथ खेलेगी। 23 सितंबर को अबु धाबी के मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इस बात में कोई शक नहीं है कि केकेआर और मुंबई की फैन फॉलोइंग कितनी अधिक है।

Advertisment
Advertisment

अब यदि केकेआर की तरफ से ओपनिंग करने वाले बल्लेबाजों की बात करें, तो शुभमन गिल व सुनील नरेन पारी का आगाज करने के लिए मैदान पर उतर सकते हैं। हालांकि फ्रेंचाइजी के पास इंग्लैंड के युवा खिलाड़ी टॉम बंटन का भी विकल्प है, लेकिन पहले मैच में कप्तान दिनेश कार्तिक ओपनिंग के लिए गिल व नरेन लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेश के तौर पर इस जोड़ी को मैदान पर भेज सकते हैं।

कुछ इस तरह हो सकती है मुंबई-केकेआर की संभावित इलेवन टीम

आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस व कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम अब तक आईपीएल इतिहास में 25 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें 18 बार मुंबई व 7 बार केकेआर ने जीत दर्ज की है। इस मैच में भी मुंबई का पड़ला भारी लग रहा है।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, सौरव तिवारी, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नरेन, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, दिनेश कार्तिक आंद्रे रसेल, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, पैट कमिंस, कमलेश नगरकोटी, शिवम मावी।