srh vs kkr twitter reactions ipl 2022

KKR vs SRH: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 61वां मुकाबला कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच (KKR vs SRH) में कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बतौर कप्तान केन विलियमसन और श्रेयस अय्यर आमने-सामने हैं।

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता की टीम ने इस मैच (KKR vs SRH) में 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए और हैदराबाद को जीत के लिए 178 रनों का लक्ष्य दिया।

उमरान मालिक ने लिए सबसे ज्यादा विकेट

SRH vs KKR

हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा विकेट लिया। उन्होंने इस मैच (KKR vs SRH) में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिसमें नितीश राणा, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल है। उनके आलावा नटराजन, जानसेन और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट हासिल किये।

 

रसल-बिलिंग्स ने बचाई लाज

KKR vs SRH

कोलकाता की तरफ से निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए, आंद्रे रसल और सैम बिलिंग्स ने लाज बचाई। इस मैच (KKR vs SRH) में सैम बिलिंग्स 29 गेंदों में 1 छक्का और 3 चौके की मदद से 34 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने। अंत में आंद्रे रसल 28 गेंदों में चार छक्के और तीन चौके की मदद से 49 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि सुनील नरेन 1 रन बनाकर नाबाद रहे।

https://twitter.com/Purana_Lucknow/status/1525502308041166848?s=20&t=d70Zkhkj4KGC4GSOSGTqqw

https://twitter.com/whineandchill/status/1525498857039482880?s=20&t=d70Zkhkj4KGC4GSOSGTqqw

राणा-रहाणे को छोड़ फेल हुआ टॉप ऑर्डर

SRH vs KKR

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता के टॉप ऑर्डर की तरफ से अजिंक्य रहाणे और नितीश राणा ने बहुत बड़ी तो नहीं लेकिन छोटी पारी जरूर खेली। इस मैच (KKR vs SRH) में हैदराबाद के खिलाफ अजिंक्य रहाणे 24 गेंदों में 3 छक्के की मदद से 28 रन बनाकर आउट हुए। उमरान मलिक ने उन्हें चलता किया। वहीं, नितीश राणा 16 गेंदों में तीन छक्के और 1 चौके की मदद से 26 रन बनाकर उमरान मलिक का शिकार बने। इनके आलावा वेंकटेश अय्यर 7 रन, श्रेयस अय्यर 15 रन और रिंकू सिंह 5 रन बनाकर नटराजन का शिकार बने।

https://twitter.com/Arjun_Agarwal7/status/1525494969460482049?s=20&t=d70Zkhkj4KGC4GSOSGTqqw