किंग्स इलेवन पंजाब

आईपीएल 2020 का 24वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 165 रनों का लक्ष्य तय किया। जिसके जवाब में बल्लेबाज करने उतरी पंजाब की टीम ने कोशिश तो पूरी की लेकिन 2 रनों से मैच हार गई।

टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला

किंग्स इलेवन पंजाब

Advertisment
Advertisment

किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेले गए मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। ये मैच किंग्स इलेवन पंजाब के लिए जीतना बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि टीम ने अब तक खेले गए 5 में से 4 मैचों में हार का सामना किया है, जबकि केकेआर के पास 3 जीत और 2 हार है।

पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने शेल्डन कॉट्रेल की जगह क्रिस जॉर्डेन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। वहीं मांसपेशियों में खिंचाव के चलते शिवम मावी की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने बनाए 164 रन

किंग्स इलेवन पंजाब

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने टॉस जीता और किया पहले बल्लेबाजी का फैसला। लेकिन कप्तान के इस फैसले पर सलामी बल्लेबाज सही साबित नहीं कर सके। पिछले मैच में मैच विनिंग पारी खेलने वाले राहुल त्रिपाठी आज के मैच में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए।

Advertisment
Advertisment

इसके बाद शुभमन गिल और नितीश राणा के बीच तालमेल में कमी साफ नजर आई। जब अर्शदीप सिंह की गेंद पर शुभमन गिल ने गेंद को खेला, लेकिन वह गेंद को फील्डर के हाथ में जाता देख, क्रीज पर लौट आए, वहीं नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े नितीश राणा भी तब तक दौड़कर सामने पहुंच गए और यहां तामलमेल की कमी साफ देखने को मिली।

यहां देखें नितीश राणा का रन आउट वीडियो

जहां, नितीश राणा 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वापस लौटते वक्त सीनियर खिलाड़ी राणा काफी गुस्से में नजर आ रहे थे, क्योंकि शुभमन गिल के ना भागने के चलते ही राणा को अपना विकेट गंवाना पड़ा। हालांकि गिल ने 57 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने में मदद की।

इयोन मोर्गन 24 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन इस सीजन में कप्तान दिनेश कार्तिक के बल्ले से अर्धशतकीय पारी देखने को मिली। आंद्रे रसेल और पैट कमिंस ने भी 5-5 रन बनाए। अंत में कोलकात नाइट राइडर्स की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 164 रन बोर्ड पर लगाए।

किंग्स इलेवन पंजाब ने  विकेट से जीता मैच

किंग्स इलेवन पंजाब

आईपीएल 2020 में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने कोलकाता नाइट राइडर्स के दिए 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआत काफी अच्छी की। टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल ने शानदार शुरुआत करते हुए 115 रनों की साझेदारी की।

मयंक अग्रवाल 56 रन बनाकर पवेलियन लौटे। निकोलस पूरन 16 रन बनाए और सिमरन सिंग 4 रन बनाकर आउट हो गई। लेकिन केएल राहुल 76 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल 10 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह आखिरी ओवर में पंजाब ने बेहद करीब से मैच गंवा दिया, क्योंकि 162 रन तक ही पहुंच सकी और कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2 रनों से मैच जीत लिया।