करो या मरो के मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की एक छोटी सी गलती से बाहर हुई राजस्थान 1
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

आईपीएल 2018  का 49 वां मैच कोलकाता के इडेन गार्डन में खेला गया। टॉस जीतकर कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने 19 ओवर में 10 विकेट पर 142 रन बनाए। बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके।

राजस्थान को जीत के लिए 143 रनों की जरूरत थी। जवाब में उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स ने क्रिस लिन की 45 रन की पारी की मदद से 18 वें ओवर में 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

Advertisment
Advertisment

पहली पारीः राजस्थान रॉयल्स

करो या मरो के मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की एक छोटी सी गलती से बाहर हुई राजस्थान 2
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

लगातार तीन मैच जीत चुकी राजस्थान रॉयल्स ने केकेआर के खिलाफ सधी शुरूआत की। डार्सी शॉट की जगह राहुल त्रिपाठी को टीम में जगह दी गई। सलामी बल्लेबाजी राहुल त्रिपाठी और जॉस बटलर के बीच पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी हुई। राहुल त्रिपाठी ने 15 गेंदों में 27 रन की अहम पारी खेली। पिछले मैच मैचों में उम्दा प्रदर्शऩ करने वाले जॉस बटलर ने 39 रन की पारी खेली। कप्तान अजिंक्य रहाणे 12 रन ही बना पाए और वो कुलदीप यादव का शिकार हुए। गेंदबाज जयदेव उनादकट ने 26 रन की अहम पारी खेली।

बुरी तरह से लड़खड़ाई राजस्थान रॉयल्स

करो या मरो के मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की एक छोटी सी गलती से बाहर हुई राजस्थान 3
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

राजस्थान की पूरी टीम बुरी तरह से लड़खड़ा गई। टीम को एक के बाद एक झटके लगते गए। संजू सैमसन ने 12 रन और बेन स्टोक्स ने 11 रन की पारी खेली। स्टुअर्ट बिन्नी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुए। बिन्नी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। कृष्णप्पा गौतम तीन रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए।

Advertisment
Advertisment

कुलदीप यादव ने तोड़ी कमर

करो या मरो के मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की एक छोटी सी गलती से बाहर हुई राजस्थान 4
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी। कुलदीप यादव की धारदार गेंदबाजी के आगे राजस्थान के धुरांधर सिमट गए। कुलदीप ने 4 ओवर में 20 रन देते हुए जॉस बटलर,अजिंक्य रहाणे,बेन स्टोक्स और स्टुअर्ट बिन्नी जैसे धुरांधरों का विकेट झटका। आंद्रे रसेल और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। सुनील नरेन,शिवम मावी को एक-एक सफलता मिली।

दूसरी पारीः अच्छी रही केकेआर की शुरूआत

करो या मरो के मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की एक छोटी सी गलती से बाहर हुई राजस्थान 5
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरूआत ठीक रही। सुनील नरेन ने आते ही तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करने लगे। नरेन ने महज सात गेंदों में 21 रन की लाजवाब पारी खेली। हालांकि केकेआर के विकेट भी जल्दी-जल्दी गिरे लेकिन रेन रेट को मेनटेन कर रहा। रॉबिन उथप्पा चार के स्कोर पर बेन स्टोक्स का शिकार हो गए। नीतीश राणा को 21 रन पर ईश सोढ़ी ने पवेलियन भेज दिया।

क्रिस लिन और कप्तान कार्तिक ने पारी को संभाला

करो या मरो के मुकाबले में अजिंक्य रहाणे की एक छोटी सी गलती से बाहर हुई राजस्थान 6
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

63 रन के स्कोर पर टीम के तीन बड़े विकेट पवेलियन लौट चुके थे। केकेआर की स्थित सोचनीय थी। लेकिन क्रिस लिन और कप्तान दिनेश ने टीम को मुश्किल घड़ी से उबारा। लिन ने 42 गेंदों में 45 रन बनाए। इस दौरान लिन ने 1 छक्का और पांच चौके लगाए। लिन बेनस्टोक्स का शिकार हुए। कप्तान दिनेश कार्तिक ने कप्तानी भरी पारी खेली। दिनेश कार्तिक ने 41 रन की नाबाद पारी खेली। कार्तिक ने अपनी पारी में पांच चौके और 1 छक्का जड़ा। रसेल ने 11 रन की पारी खेली।

राजस्थान की तरफ से बेनस्टोक्स ने बेहतरी गेंदबाजी की। स्टोक्स ने 4 ओवर में 15 रन देते हुए 3 विकेट झटके। स्टोक्स ने सुनील नरेन,क्रिस लिन और रॉबिन उथप्पा को अपना शिकार बनाया। ईश सोढी को एक सफलता मिली। ईश ने 21 रन के स्कोर पर नितीश राणा को आउट किया।

संक्षिप्त स्कोरः

राजस्थान रॉयल्सः 142/10, 19 ओवर में ( बटलर-39,राहुल त्रिपाठी-27-विकेट- कुलदीप यादव-4-20-4)

केकेआरः 145/4, 18 ओवर में (क्रिस लिन-45,कार्तिक-41 ,विकेट- बेनस्टोक्स-4-15-3)