IPL 2018: केकेआर ने आरसीबी को दूसरी बार भी इस सीजन में रौंदा, मायूस अनुष्का शर्मा ने कैमरे से बनाई दूरी 1

रविवार को दूसरा मुकाबला एम.चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू बनाम केकेआर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी 20 ओवर में 4 विकेट खोते हुए 175 रन बनाए। कप्तान कोहली (68) और ब्रैंडम मैकलुम ने (38) अहम पारी खेली। कोलकाता नाइटराइडर्स को जीत के लिए 176 रन की जरूरत है। जवाब में उतरी केकेआर ने 19.1ओवर में 4 विकेट खोते हुए 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

कुछ इस तरह रही आरसीबी की पारी

Advertisment
Advertisment
IPL 2018: केकेआर ने आरसीबी को दूसरी बार भी इस सीजन में रौंदा, मायूस अनुष्का शर्मा ने कैमरे से बनाई दूरी 2
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

क्विंटन डीकॉक और ब्रैंडम मैकुलम के रूप में आरसीबी की सलामी जोड़ी मैदान में उतरी।दोनों की सलामी जोड़ी हिट रही। डीकॉक ने 27 गेंदों में 1 छक्का और 3 चौके की मदद से 29 रन बनाए। वहीं मैकुलम ने 28 गेंदों में 38 रन की पारी खेली। इस दौरान मैकुलम ने 2 छक्के और 4 चौके लगाए। पहले विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 67 रनों की साझेदारी हुई।

कोहली ने खेली अर्धशतकीय पारी

IPL 2018: केकेआर ने आरसीबी को दूसरी बार भी इस सीजन में रौंदा, मायूस अनुष्का शर्मा ने कैमरे से बनाई दूरी 3
फोटो क्रेडिट-बीसीसीआई

कप्तान कोहली रविवार को पूरी लय में नजर आए। केकेआर के खिलाफ धोनी ने आक्रमक रूख अख्तियार कर रहा था। एक छोर में खड़े कप्तान गेंदबाजों की खबर ले रहे थे,तो वहीं दूसरे छोर से मनदीप सिंह। हालांकि वो छक्का मारने के चक्कर में रसेल की गेंद पर शिवम मावी ने शानदार कैच लपका। मनदीप सिंह ने 14 गेंद पर 19 रन बनाए और 2 छक्के जड़े। कप्तान कोहली ने तूफानी अंदाज में पारी खेलते हुए 44 गेंद में 68 रन बनाए।

इस दौरान कोहली के बल्ले से 3 छक्का और 5 चौके निकले।  डी ग्रॉन्होम ने 6 गेंद में 11 रन बनाए। आंद्रे रसेल और कुलदीप यादव दो सफल गेंदबाज रहे। रसेल ने अपने 3 ओवर में 31 रन देते हुए 3 बड़े विकेट झटके।

Advertisment
Advertisment

 

केकेआर की धुंआधार शुरूआत

IPL 2018: केकेआर ने आरसीबी को दूसरी बार भी इस सीजन में रौंदा, मायूस अनुष्का शर्मा ने कैमरे से बनाई दूरी 4
फोटो क्रेडिट बीसीसीआई

लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की शुरूआत बेहतरीन रही। क्रिस लिन और सुनील नरेन बतौर सलामी जोड़ी मैदान में उतरे। दोनों बल्लेबाजों ने 6.3 ओवर में 55 रन टीम के लिए जोड़ लिए। हालांकि इसी बीच एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में बारिश होने लगी। जिसके बाद खेल बाधित रहा।

आधे घंटे बाद खेल दोबारा शुरू हुआ। हालांकि इसके थोड़ी ही देर बाद 59 रन के स्कोर पर केकेआर को पहला झटका लगा। मोर्गन आश्विन ने 27 बनाकर खेल रहे सुनील नरेन को अपना शिकार बनाया। रॉबिन उथप्पा ने 21 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। उथप्पा ने अपनी पारी में 3 चौके और 3 छक्के लगाए। नितीश राणा रिटायर हर्ट होकर पवेलियन वापस लौट गए। तूफानी बल्लेबाज आंद्रे रसेल गोल्डन डक का शिकार हो गए। कप्तान दिनेश कार्तिक ने 23 रन बनाए। मोर्गन आश्विन को 2 और मोहम्मद सिराज को एक सफलता मिली।

भारी पड़ा क्रिस लिन का कैच

IPL 2018: केकेआर ने आरसीबी को दूसरी बार भी इस सीजन में रौंदा, मायूस अनुष्का शर्मा ने कैमरे से बनाई दूरी 5
फोटो क्रेडिट बीसीसीआई

क्रिस लिन का कैच छोड़ना आरसीबी के लिए भारी पड़ गया। टीम का चौथा ओवर लेकर आए चहल की चौथी गेंद में क्रिस लिन ने उठाकर खेला। इस दौरान वो गेंद सही से बल्ले में नहीं आई और कैच खड़ा हो गया। कैच लपक रहे मोर्गन आश्विन ने बेहद आसान सा कैच छोड़ दिया। उस समय क्रिस लिन महज 7 रन के स्कोर पर खेल रहे थे। जीवनदान को पूरा फायदा उठाते हुए क्रिस लिन ने 68 गेंदों में 44 रन की पारी खेली। क्रिस लिन की सधी पारी ही आरसीबी की हार का बड़ा कारण बना। लिन ने अपनी पारी में 3 छक्के और 5 चौके लगाए।

सक्षिप्त स्कोरः

आरसीबीः 175/4 ,20  ओवर में ( विराट कोहली-68 ,मैकलम-38, विकेट- आंद्रे रसेल-3-31-3 )

केकेआरः   176/3  , 20 ओवर में , ( क्रिस लिन- 68,  उथप्पा-36,विकेट-आश्विन-4-36-2)